Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा सेक्टर-12 में दिखा खौफनाक मंजर, दिनदहाड़े एक व्यक्ति के साथ हुआ ऐसा काम, सुन कांपने लगे दिल्ली-NCR वाले

नोएडा सेक्टर-12 में दिखा खौफनाक मंजर, दिनदहाड़े एक व्यक्ति के साथ हुआ ऐसा काम, सुन कांपने लगे दिल्ली-NCR वाले

Murder case noida:उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर 12 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-1 यमुना प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदीप […]

noida murder case
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2025 20:33:07 IST

Murder case noida:उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर 12 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-1 यमुना प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदीप कश्यप नामक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि सेक्टर 12 के डब्ल्यू ब्लॉक स्थित उसके मकान के एक कमरे में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान सिकंदराबाद निवासी ओमपाल भाटी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चार टीमें गठित

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। गोली चलने की आवाज सुनकर मकान मालिक मौके पर पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक मकान मालिक प्रदीप ने घटना के बारे में बताया कि 10 जून को पवन नामक युवक अपने एक साथी के साथ उसके घर पर कमरा किराए पर लेने आया था। कमरा पसंद आने के बाद दोनों युवकों ने कुछ पैसे दिए और कमरे की सफाई करने लगे। उन्होंने बताया कि दोपहर में कुछ देर बाद दोनों ने ओमपाल को मिलने के लिए बुलाया। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो ओमपाल को गोली लगी हुई थी। जिसके बाद मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक पवन और उसका साथी अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने चार टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त जोन-1 यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना की जांच कर रही है।

मैं पागल आदमी नहीं…RCB खरीदने की अटकलों पर ये क्या बोल गए डीके शिवकुमार, जान आप भी हैरान रह जाएंगे

गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से…लालू यादव के जन्मदिन पर जीतन राम मांझी ने दी अनोखी बधाई, बिहार की सियासत में मचा भूचाल

यूपी से लापता हुई महिला, 400 KM दूर मिली इस भयावह हालत में लाश, उत्तराखंड से जालौन तक मची सनसनी