Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मौत के ठीक पहले Sunjay Kapoor ने किया था पोस्ट, ऐसा क्या लिखा कि जीत लिया सबका दिल, वायरल हो रहा है संदेश

मौत के ठीक पहले Sunjay Kapoor ने किया था पोस्ट, ऐसा क्या लिखा कि जीत लिया सबका दिल, वायरल हो रहा है संदेश

Sunjay Kapoor Last Post: 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapoor Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बिजनेसमैन की मौत इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में हुई। संजय क्लब में पोलो खेल रहे थे और उसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़े। […]

Sunjay Kapoor Last Post
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 08:31:54 IST

Sunjay Kapoor Last Post: 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapoor Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बिजनेसमैन की मौत इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में हुई। संजय क्लब में पोलो खेल रहे थे और उसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़े। संजय कपूर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचा नहीं सके। करिश्मा के पूर्व पति पोलो खेलने के बेहद शौकीन थे। इसी बीच अब संजय का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है।

संजय कपूर ने अपने लास्ट पोस्ट में क्या कहा ?

संजय कपूर की अचानक मौत ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है। उनके जाने से पूरा परिवार सदमे में है। बिजनेसमैन ने अपनी मौत से कुछ देर पहले ही अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया था, जो अब हर जगह खूब वायरल हो रहा है। संजय ने अपने ट्वीट में अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान का जिक्र किया था। उन्होंने लोगों की मौत पर दुख जताते हुए लिखा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान क्रैश होने की दुखद खबर। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस मुश्किल घड़ी में शक्ति दे।”

 2014 में दी थी तलाक की अर्जी

संजय कपूर का ट्वीट अब पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है। संजय अपनी पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर की वजह से सुर्खियों में बने रहते थे। संजय और करिश्मा ने साल 2003 में शादी की थी। उनकी शादी में हिंदी सिनेमा के कई सितारे भी शामिल हुए थे। इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं। एक बेटी समायरा और बेटा कियान। साल 2014 में करिश्मा कपूर ने इस रिश्ते को खत्म करने के लिए तलाक की अर्जी दाखिल की थी।

संजय पर लगाए थे गंभीर आरोप

संजय और करिश्मा का साल 2016 में तलाक हो गया था। तलाक के बाद करिश्मा ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश खुद करने का फैसला किया। वहीं, एक्ट्रेस ने तलाक के बाद संजय पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। दोनों का तलाक उस दौरान काफी चर्चा में भी रहा था। कुछ सालों बाद संजय ने प्रिया सचदेवा के साथ अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू की और उनसे शादी कर ली। हालांकि, करिश्मा के दोनों बच्चे अक्सर अपने पिता से मिलते रहते थे।

‘एक एक मुसलमान BJP का…’, इस कट्टर मौलाना ने अखिलेश यादव को दिया अल्टीमेटम, बंद कमरे के खोले कई बड़े राज, सपा नेता के भी उड़े तोते

‘एयर इंडिया के विमान की…’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर ये क्या बोल गए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, जान भारतीयों को नहीं होगा यकीन!