Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapoor Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में यूके में निधन हो गया है। यह दुखद घटना 12 जून को घटी, जब वह पोलो मैच के दौरान घुड़सवारी कर रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खेल के दौरान संजय की सांस की नली में एक मधुमक्खी घुस गई जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
संजय कपूर की मौत की खबर से फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। खास बात यह रही कि मौत से कुछ ही घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे पर शोक व्यक्त किया था। उन्होंने लिखा था, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।”
सिर्फ इतना ही नहीं, 9 जून को उन्होंने एक प्रेरणादायक पोस्ट भी साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, “पृथ्वी पर आपका समय सीमित है। ‘क्या होगा अगर’ को दार्शनिकों पर छोड़ दें और ‘क्यों नहीं’ में खुद को डुबो दें। प्रगति के लिए आदर्श परिस्थितियों की नहीं, बल्कि साहसिक विकल्पों की आवश्यकता होती है।”
संजय कपूर की निजी ज़िंदगी भी काफी चर्चा में रही है। उन्होंने पहले फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से शादी की थी, जिससे साल 2000 में तलाक हो गया। इसके बाद 2003 में उन्होंने करिश्मा कपूर से शादी की, लेकिन 2016 में दोनों अलग हो गए। फिर 2017 में उन्होंने प्रिया सचदेवा से शादी की। उनके निधन की खबर मिलते ही मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करीना कपूर और सैफ अली खान करिश्मा कपूर के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।