Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • मंगल-राहु के भयानक योग ने कर दिया कांड, जानें 2025 में क्यों मची है इतनी तबाही…28 जुलाई से पहले क्या होने वाला है?

मंगल-राहु के भयानक योग ने कर दिया कांड, जानें 2025 में क्यों मची है इतनी तबाही…28 जुलाई से पहले क्या होने वाला है?

Mangal Rahu Ashubh Yog: हाल ही में गुजरात में दिल दहला देने वाला विमान हादसा हुआ है। जो न सिर्फ तकनीक पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि इसकी ज्योतिषीय व्याख्याएं भी चर्चा में बनीं हुईं हैं।

Mangal Rahu Ashubh Yog
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 13:14:03 IST

Mangal Rahu Ashubh Yog: हाल ही में गुजरात में दिल दहला देने वाला विमान हादसा हुआ है। जो न सिर्फ तकनीक पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि इसकी ज्योतिषीय व्याख्याएं भी चर्चा में बनीं हुईं हैं। इस दुर्घटना से ठीक पहले ग्रहों का जो अशुभ संयोग बना, उसने ज्योतिष जगत को भी चौंका दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया और कई ज्योतिषी पहले से ही मंगल, राहु, केतु और शनि के खतरनाक योग को लेकर चेतावनी दे रहे थे। कहा जा रहा था कि ये ग्रह युद्ध, हिंसा और आगजनी जैसी घटनाओं को जन्म देते हैं। बीते कुछ हफ्तों में देश और दुनिया में घटी घटनाएं इस भविष्यवाणी को सच साबित करती नजर आ रही हैं।

पहलगाम हमले के बाद हुआ प्लेन क्रैश

29 मार्च को शनि गोचर के साथ घटनाओं की कड़ी शुरू हुई। अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ। इसके बाद 14 मई को गुरु गोचर और 18 मई को राहु-केतु गोचर ने तनाव को और बढ़ा दिया। भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्ध जैसे हालात बन गए।

इजरायल के हमलों में ईरान के ‘मिसाइल मैन’ की मौत, माने जाते थे खामेनेई के साबसे खास, IRGC के चीफ से थरथराता था अमेरिका

कितना खतरनाक है खप्पर योग?

वहीं, 15 मार्च से 12 जून तक खप्पर योग बना रहा जिसे सबसे अशुभ योग माना जाता है। 7 जून से शनि और मंगल का षडाष्‍टक योग भी शुरू हुआ, जो 28 जुलाई तक सक्रिय रहेगा। इसी बीच 12 जून को एयर इंडिया का विमान आग का गोला बन गया और 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।

28 जुलाई तक बना रहेगा खतरा

अब चिंता इस बात की है कि 28 जुलाई तक यह योग सक्रिय रहेगा और 11 जुलाई से 7 अक्टूबर तक दोबारा खप्पर योग बनने वाला है। ज्योतिषियों के अनुसार, यह काल और भी बड़ी घटनाओं का संकेत दे सकता है। ऐसे में लोगों से सतर्क और सजग रहने की अपील की जा रही है।

आज से ठीक 9 दिन बाद इन 5 राशियों के अच्छे कर्मों का होगा हिसाब! बस करना होगा ये एक काम और पैसों का लग जाएगा अंबार, जानें क्या होने वाला है बड़ा?

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।