Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Iran Israel Conflict : रोक जाओ, नहीं तो जल कर राख हो जाओगे…इजरायली रक्षा मंत्री की मिसाइल हमलों पर तेहरान को वॉर्निंग

Iran Israel Conflict : रोक जाओ, नहीं तो जल कर राख हो जाओगे…इजरायली रक्षा मंत्री की मिसाइल हमलों पर तेहरान को वॉर्निंग

Iran Israel Conflict : तेहरान पर हमलों के बाद ईरान अब इजरायल को निशाना बना रहा है। तेहरान की तरफ से सैकड़ों मिसाइल हमले तेल अवीव पर किए गए हैं, जिसमें इजरायल को भी नुकसान पहुंचा है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने शनिवार (14 जून 2025) को चेतावनी दी कि अगर ईरान ने […]

Iran Israel Conflict
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 20:43:33 IST

Iran Israel Conflict : तेहरान पर हमलों के बाद ईरान अब इजरायल को निशाना बना रहा है। तेहरान की तरफ से सैकड़ों मिसाइल हमले तेल अवीव पर किए गए हैं, जिसमें इजरायल को भी नुकसान पहुंचा है।

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने शनिवार (14 जून 2025) को चेतावनी दी कि अगर ईरान ने यरुशलम पर मिसाइल हमले बंद नहीं किए तो तेहरान जल उठेगा। आपको बता दें कि ईरान के हमले में 3 लोगों की जान चली गई है, जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।

‘ईरान को चुकानी होगी भारी कीमत’

ईरान के हमलों पर इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ एक आकलन बैठक के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि ईरान को इजरायली नागरिकों पर हमला करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई इजरायल पर मिसाइल हमले बंद नहीं करते हैं, तो तेहरान जल उठेगा।

बता दें कि बीती रात यरुशलम और तेल अवीव में सायरन की आवाजें सुनाईं दीं। ईरान ने कई बैलिस्टिक मिसाइलों और आर्म्ड ड्रोन्स से इन शहरों पर हमला किया, जिनमें कई बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है और जान बचाने के लिए लोगों को बंकर में शरण लेनी पड़ी। वैसे तो इजरायल की तरफ से दावा किया गया है कि उनकी तरफ आने वाली कई मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया गया है, जबकि कई जगहों पर नुकसान होने की ख़बरें हैं।

ईरानी जनता को नेतन्याहू का संदेश

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल का उद्देश्य ईरान से किसी भी खतरे को खत्म करना है। उन्होंने ईरान के लोगों से शासन के खिलाफ विद्रोह करने का आह्वान भी किया। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल सक्रिय रूप से तेहरान में शासन परिवर्तन की मांग नहीं कर रहा है, लेकिन अगर वहां सत्ता परिवर्तन होता है, तो हम इसका स्वागत करेंगे।

US ने जिसे मारने के लिए किए झोंके अरबों डॉलर, फ्री में इजरायल ने कर दिया उसका काम तमाम…नेतन्याहू के घातक हथियार से डरा ईरान

ईरान-इजरायल संघर्ष में हुआ बड़ा खेला, मस्क के स्टारलिंक ने बढ़ाई तेहरान की मुश्किलें, आखिर किस बात का खामेनेई को सता रहा डर?