Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • एक-एक पैसे के लिए तरसेगा इजरायल, ईरान के इस वार से चारों खाने चित हो गए नेतन्याहू, मुंह ताकता रह गया मोसाद

एक-एक पैसे के लिए तरसेगा इजरायल, ईरान के इस वार से चारों खाने चित हो गए नेतन्याहू, मुंह ताकता रह गया मोसाद

Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल के हमलों के जवाब में लगातर मिलाइल दाग रहा है। रविवार को ईरान के जवाबी कार्रवाई में इजरायल का शहर हाइफा दहल गया। ईरान के मिलाइल हमले में शहर की कई इमारत तबाह हो गई। जानकारी के अनुसरा इस बड़े मिलाइल हमले में हाइफा की तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया […]

Iran attacks haifa
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 12:19:10 IST

Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल के हमलों के जवाब में लगातर मिलाइल दाग रहा है। रविवार को ईरान के जवाबी कार्रवाई में इजरायल का शहर हाइफा दहल गया। ईरान के मिलाइल हमले में शहर की कई इमारत तबाह हो गई। जानकारी के अनुसरा इस बड़े मिलाइल हमले में हाइफा की तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया था। जिसमे हमले के बाद भयानक आग लग गई। स्थानीय इजराइली मीडिया ने हाइफा के पास एक रणनीतिक परिसर में भीषण आग लगने की जानकारी दी है। IRG टेलीग्राम चैनल ने कहा कि ईरान के मिसाइल हमले में  हाइफा रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। वहीं इजराइली चैनल 12 ने भी आग लगने की पुष्टि की है। बता दें हाइफा शहर इजरायल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है ईरान का हाइफा पर ये  मिलाइल हमला इजरायल को आर्थिक रूप से कमजोर बना सकता है।

क्यों इजरायल के लिए महत्वपूर्ण है हाइफा

 बता दें हाइफा इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। इस शहर में करीब तीन लाख लोग रहते हैं। हाइफा इजरायल की पोर्ट सिटी भी है इसलिए यह बेहद महत्व रखती है। हाइफ पोर्ट से इजरायल का ज्यादातर आयात किया जाता है। गाजा हमलों के जवाब में हूती द्वारा लाल सागर को बंद करने के बाद इजराइल ने ईलाट पोर्ट से होने वाला कुछ व्यापार भी हाइफा शिफ्ट किया है।

ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस

ईरान ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि उसने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजरायली शासन के खिलाफ ‘ट्रू प्रॉमिस 3 ऑपरेशन’ की एक नई लहर शुरू की है। इजरायली सेना के अनुसार, उत्तरी इलाकों पर ईरान के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

ऑपरेशन राइजिंग लायन

ईरान ने शुक्रवार शाम को इजरायल के हमले के जवाब में ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 शुरू किया और दो दिन बाद भी यह जारी है। इजरायल ने शुक्रवार तड़के ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया, जिसका उद्देश्य ईरान को परमाणु सक्षम बनने से रोकना बताया जा रहा है।

एक बार फिर देखने को मिलेगा रोहित और कोहली का जलवा, BCCI ने किया भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के शेड्यूल का ऐलान

Aaj Ka Mausam: चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत या आसमान से बरसती आग से जलेगा जिस्म, यहां जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

‘हिम्मत है तो…’, ऐसा क्या कि लालू यादव पर जमकर फायर हुए प्रशांत किशोर, राहुल गांधी को भी लपेट दिया