Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल के हमलों के जवाब में लगातर मिलाइल दाग रहा है। रविवार को ईरान के जवाबी कार्रवाई में इजरायल का शहर हाइफा दहल गया। ईरान के मिलाइल हमले में शहर की कई इमारत तबाह हो गई। जानकारी के अनुसरा इस बड़े मिलाइल हमले में हाइफा की तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया था। जिसमे हमले के बाद भयानक आग लग गई। स्थानीय इजराइली मीडिया ने हाइफा के पास एक रणनीतिक परिसर में भीषण आग लगने की जानकारी दी है। IRG टेलीग्राम चैनल ने कहा कि ईरान के मिसाइल हमले में हाइफा रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। वहीं इजराइली चैनल 12 ने भी आग लगने की पुष्टि की है। बता दें हाइफा शहर इजरायल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है ईरान का हाइफा पर ये मिलाइल हमला इजरायल को आर्थिक रूप से कमजोर बना सकता है।
ईरान ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि उसने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजरायली शासन के खिलाफ ‘ट्रू प्रॉमिस 3 ऑपरेशन’ की एक नई लहर शुरू की है। इजरायली सेना के अनुसार, उत्तरी इलाकों पर ईरान के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
ईरान ने शुक्रवार शाम को इजरायल के हमले के जवाब में ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 शुरू किया और दो दिन बाद भी यह जारी है। इजरायल ने शुक्रवार तड़के ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया, जिसका उद्देश्य ईरान को परमाणु सक्षम बनने से रोकना बताया जा रहा है।
‘हिम्मत है तो…’, ऐसा क्या कि लालू यादव पर जमकर फायर हुए प्रशांत किशोर, राहुल गांधी को भी लपेट दिया