Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • WTC Final:फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, फिर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने जीत के बाद ऐसा क्या कहा, जिससे जल गया इंग्लैंड 

WTC Final:फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, फिर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने जीत के बाद ऐसा क्या कहा, जिससे जल गया इंग्लैंड 

WTC Final:विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 में दक्षिण अफ्रीका ने वो कर दिखाया, जिस पर किसी को यकीन नहीं था। खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सबको चौंका दिया। जीत के बाद टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टीम पर तंज कसने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया […]

WTC Final
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 13:00:30 IST

WTC Final:विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 में दक्षिण अफ्रीका ने वो कर दिखाया, जिस पर किसी को यकीन नहीं था। खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सबको चौंका दिया। जीत के बाद टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टीम पर तंज कसने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस जीत का श्रेय दो खिलाड़ियों को दिया है। टीम के फाइनल में पहुंचने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका पर कटाक्ष किया था, उन्होंने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका कमजोर टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचा है। अब बावुमा ने इस पर पलटवार किया है।

क्या कहा माइकल वॉन ने?

दक्षिण अफ्रीका के 2 जनवरी 2025 को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि अगर आप दक्षिण अफ्रीका को देखें तो वह लगभग किसी को नहीं हराकर फाइनल में पहुंचा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने कमजोर टीम को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने के बाद बावुमा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “हम एक टीम हैं, हमने खुद को फाइनल में पहुंचाया, ऐसे लोग थे जो हमारे द्वारा चुने गए रास्ते पर संदेह कर रहे थे, ऐसा माना जाता है कि हमने कमजोर टीमों को हराया। यह ट्रॉफी उनके लिए जवाब है।” इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने जीत का श्रेय टीम के दो खिलाड़ियों को दिया है।

कगिसो रबाडा को लेकर कही ये बात

खिताबी मुकाबले से पहले काफी आलोचनाओं का सामना कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए अपने दो खिलाड़ियों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कैगिसो रबाडा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कुछ सालों में उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। वे विवादों से घिरे रहे, लेकिन उन्होंने वही किया जो वे करते हैं। मार्करम की तारीफ करते हुए बावुमा ने कहा कि वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनके आंकड़े काफी कमाल के हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि घर पर लोग इस जीत का जश्न मना रहे होंगे।

लगातार ICC खिताब चूकने पर कही ये बात

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कई बार आईसीसी खिताब चूकने पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम बार-बार आईसीसी ट्रॉफी का दरवाज़ा खटखटा रहे थे। हम कई दर्द और निराशाओं से गुज़रे हैं, लेकिन अब सब कुछ धीरे-धीरे बदल रहा है। यह जीत हमारे लिए बहुत ख़ास है। जिसे बयां नहीं किया जा सकता।

एक बार फिर देखने को मिलेगा रोहित और कोहली का जलवा, BCCI ने किया भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के शेड्यूल का ऐलान

ये बकवास है… WTC फाइनल जीतने के बाद कगिसो रबाडा ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात, आखिर किस पर निकाला गुस्सा?

Tags

wtc final