Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • WTC 2025-27 के शेड्यूल का ऐलान, 18 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें किस टीम से होंगे कितने मुकाबले ?

WTC 2025-27 के शेड्यूल का ऐलान, 18 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें किस टीम से होंगे कितने मुकाबले ?

WTC 2025-27:दक्षिण अफ्रीका द्वारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​का खिताब जीतने के एक दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने WTC 2025-27 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसमें 9 टीमों के बीच कुल 71 मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 17 जून से होने जा रही है। पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच […]

World Test Championship 2025-27
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2025 14:01:32 IST

WTC 2025-27:दक्षिण अफ्रीका द्वारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​का खिताब जीतने के एक दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने WTC 2025-27 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसमें 9 टीमों के बीच कुल 71 मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 17 जून से होने जा रही है। पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच श्रीलंका के गॉल में खेला जाएगा। शेड्यूल के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया इस बार सबसे ज्यादा 22 मैच खेलेगा, जबकि इंग्लैंड को 21 मैच खेलने हैं। दोनों टीमें इस साल के आखिर में एशेज सीरीज के दौरान आमने-सामने होंगी। जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से करेगी। यह मैच लीड्स में खेला जाएगा।

टीम इंडिया 18 टेस्ट मैच खेलेगी

शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया WTC 2025-27 के दौरान कुल 18 टेस्ट मैच खेलेगी। इसकी शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से होने जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके अलावा वह श्रीलंका और न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट मैच खेलने जाएगी।

टीम इंडिया के मैच

  • इंग्लैंड: 5 मैच
  • वेस्टइंडीज: 2 मैच
  • साउथ अफ्रीका: 2 मैच
  • ऑस्ट्रेलिया: 5 मैच
  • श्रीलंका: 2 मैच
  • न्यूजीलैंड: 2 मैच

तीसरे स्थान करना पड़ा था संतोष

टीम इंडिया को WTC 2023-25 ​​में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार उसके ज्यादातर मैच घर में हैं, इसलिए वह हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। इसमें सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया को इस बार भारत का दौरा करना है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर पिछली हार का बदला लेना होगा।

गत चैंपियन अक्टूबर में खेलेगा पहला टेस्ट मैच

गत चैंपियन साउथ अफ्रीका अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वे पाकिस्तान जाकर टेस्ट सीरीज खेलेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसक सितंबर 2026 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

सबसे ज्यादा मैच खेलेंगे पूर्व चैंपियन 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीम इंडिया से ज्यादा सिर्फ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही 5-5 मैच खेलेंगे। WTC के दौरान ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 22 टेस्ट मैच खेलेगा, जबकि इंग्लैंड 21 टेस्ट मैच खेलेगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड 16, वेस्टइंडीज 14, साउथ अफ्रीका 14, पाकिस्तान 13, श्रीलंका 12 और बांग्लादेश 12 टेस्ट मैच खेलेगा।

2000 मिसाइलों से होगा अगला हमला, इजरायल के सामने ईरान की गीदड़भभकी, युद्ध की आग में जल रहे मिडिल ईस्ट में अब होगी सिर्फ तबाही

इजरायल पर हमला करता रहा ईरान, इधर मोसाद ने कर दिया खेला, अयातुल्ला अली खामेनेई से छिन लिया उनका सबसे भरोसेमंद शख्स