अर्जुन तेंदुलकर, जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं, उनका करियर अभी शुरुआती दौर में है, अर्जुन ने IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू किया, और कुछ अच्छे स्पेल भी डाले, लेकिन टीम में उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई। डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने मुंबई छोड़कर गोवा की टीम जॉइन की थी, ताकि ज्यादा मौके मिल सकें। शुरुआत में प्रदर्शन ठीक रहा – रणजी ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक भी लगाया, जो कि एक शानदार उपलब्धि थी। लेकिन फिर फॉर्म गिरने लगी और वो मुंबई इंडियंस से बाहर निकाले गए। वहीं दूसरी ओर, उनकी बहन सारा तेंदुलकर, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, उन्होंने हाल ही में दुबई से कुछ फोटो और स्टोरीज़ शेयर कीं।