आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 19 जून को यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में भारी बारिश हो सकती है। 20 जून को पूरे प्रदेश में काले बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है। 21 जून को भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
यूपी में बादलों की आवाजाही के बीच बुधवार को करीब 30 जिलों में जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण कई शहरों की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। सबसे ज्यादा बारिश झांसी में दर्ज की गई। यहां 90 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ, आजमगढ, बहराईच, बागपत, बलिया, बांदा, बरेली, भदोही, बिजनौर, बुलन्दशहर, चंदौली, गाज़ीपुर, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर, हरदोई और लखीमपुर खीरी समेत अन्य जिलों में बारिश हुई. इस दौरान तापमान में भी 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
शहर बुधवार अधिकतम तापमान बुधवार न्यूनतम तापमान