Inkhabar
  • होम
  • फोटो
  • Remove These Cooking Oils Immediately: किचन से फेंकिए इन कुकिंग ऑयल को बाहर, किडनी और लीवर के लिए हो सकता है खतरनाक

Remove These Cooking Oils Immediately: किचन से फेंकिए इन कुकिंग ऑयल को बाहर, किडनी और लीवर के लिए हो सकता है खतरनाक

आज के समय में हर कोई अपनी सेहत को अच्छा रखना चाहता है, लेकिन उससे कोई न कोई गलती हो जाती है जिससे वह बीमार हो जाता है। बिमारी का सबसे बड़ा कारण है रसोई में रखा कुकिंग ऑयल। ऐसे कुकिंग ऑयल जो बाजार में हेल्दी टैग लगाकर ब्राण्ड के नाम पर बेचते है लेकिन वो हमारे सेहत के लिये काफी नुकसान है। और हमारे शरीर में धीमें-धीमें जहर के रूप में काम करता है। ये ऐसे तेल होते हैं जो केमिकल से भरे होते हैं, जिससे इनमे ट्रांस फैट्स और ऑक्सीडेटिव कंपाउंड्स की मात्रा बढ़ जाती है। और  इससे किडनी में सूजन हो जाता है, लीवर को भी प्रभावित करता है। आइए जानते है वो कुकिंग ऑयल जो शरीर को नुकसान पंहुचाते है।

Inkhabar |
Last Updated: June 19, 2025 14:21:39 IST
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inKhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है|