Inkhabar
  • होम
  • भारत पर्व
  • जानिए, घर की सुख और समृद्धि के लिए क्यों जरुरी है वास्तुशास्त्र

जानिए, घर की सुख और समृद्धि के लिए क्यों जरुरी है वास्तुशास्त्र

किसी भी घर के निर्माण से पहले वास्तुदेव की पूजा आवश्यक होती है. घर को वास्तु के अनुसार रखने से घर में आंतरिक खुशी और समृध्दि आती है.हमारे विद्वान् ऋषि-मुनियों के अनुसार वास्तुअनुरूप भवन के निर्माण करने से कई लाभ है

Bharat parv, pawan sinha
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2016 17:02:15 IST
नई दिल्ली.  किसी भी घर के निर्माण से पहले वास्तुदेव की पूजा आवश्यक होती है. घर को वास्तु के अनुसार रखने से घर में आंतरिक खुशी और समृध्दि आती है.हमारे विद्वान् ऋषि-मुनियों के अनुसार वास्तुअनुरूप भवन के निर्माण करने से कई लाभ है.  जन-सामान्य के लिये वास्तुदेवता की कल्पना इसलिए की गई ताकि वास्तुशास्त्र के नियमों का पालन कर मानव जीवन सुखद एवं सरल हो सके.  
 
वास्तु देवता जो कि, एक भूखण्ड पर निर्मित भवन का अधिष्ठाता होता है. वास्तुशास्त्र के प्राचीन ग्रन्थों में वास्तुपुरुष की उत्पत्ति के सन्दर्भ में कईं कथाएं प्रचलित हैं. वास्तुशास्त्र हमारे लिए क्यों जरुरी है बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के खास शो भारत पर्व में
 
वीडियो क्लिक करके देखिए पूरा शो:

Tags