Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तो क्या बंदरों को हो गया था भूकंप का आभास!

तो क्या बंदरों को हो गया था भूकंप का आभास!

आगरा. नेपाल और उत्तर भारत में शनिवार को आए भीषण भूकंप से पहले बंदरों को इसका आभास हो गया था. यूपी के बेलनगंज निवासी पद्मिनी ने कहा, 'शनिवार सुबह आठ बजे करीब 50 बंदर पेड़ से उतर आए और मेरे घर के नजदीक उदास होकर बैठ गए. हमने उन्हें भगाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जब भूकंप खत्म हुआ उसके बाद ही वे वहां से गए.'

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2015 00:51:58 IST

आगरा. नेपाल और उत्तर भारत में शनिवार को आए भीषण भूकंप से पहले बंदरों को इसका आभास हो गया था. यूपी के बेलनगंज निवासी पद्मिनी ने कहा, ‘शनिवार सुबह आठ बजे करीब 50 बंदर पेड़ से उतर आए और मेरे घर के नजदीक उदास होकर बैठ गए. हमने उन्हें भगाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जब भूकंप खत्म हुआ उसके बाद ही वे वहां से गए.’

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को आपदा प्रबंधन की तैयारियों के लिए शिक्षण संस्थानों को 27 एवं 28 अप्रैल बंद रखने का निर्देश दिया है. 

Tags