Inkhabar

VIDEO:कोबरा को देखकर डरती नहीं, खेलती है ये महिला

आपके सामने अचानक से कोबरा आ जाए तो आप क्या करेंगे? भाग जाएंगे. लेकिन एक महिला अचनाक से आए कोबरे को देखते हुए डरी नहीं बल्कि उसे हाथों से उठा कर दूर फेंक दिया. यह चौंकाने वाला वाक्या साउथ अफ्रिका के केपटाउन मे हुआ. आप इसका वीडियो देखकर चौंक जाएंगे.

Kobra
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2016 14:05:24 IST

केपटाउन. आपके सामने अचानक से कोबरा आ जाए तो आप क्या करेंगे? भाग जाएंगे. लेकिन एक महिला अचनाक से आए कोबरे को देखते हुए डरी नहीं बल्कि उसे हाथों से उठा कर दूर फेंक दिया. यह चौंकाने वाला वाक्या साउथ अफ्रिका के केपटाउन मे हुआ. आप इसका वीडियो देखकर चौंक जाएंगे.  

इस वीडियो में एक महिला बिकनी में सन बाथ ले रही है तभी एक कोबरा सामने से आता है. चौकाने वाली बात यह है कि महिला बिना डरे कोबरा को दोनों हाथों से पकड़ कर दूर फेंक देती.  

इस वीडियो पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं कि जितनी तेजी में महिला के सामने कोबरा आ रहा है उसे देखकर लग रहा है कि महिला को पहले से कोबरा के बारे में पता था.

Tags