Inkhabar

‘टीई3एन’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए BigB

अमिताभ बच्चन फिल्म 'टीई3एन' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनकी रिब केज में मामूली चोट आई है. अमिताभ ने गुरुवार सुबह अपने ब्लॉग के जरिए इस बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि मेरी रिब केज में चोट लगी है, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. जब मैं सांस लेता हूं तो दर्द होता है.. मेरे डॉक्टर के कहने पर बर्फ से सेक रहा हूं और दर्द निवारक ले रहा हूं.

अमिताभ बच्चन, Amitabh Bachchan
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2016 09:11:48 IST
कोलकाता. अमिताभ बच्चन फिल्म ‘टीई3एन’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनकी रिब केज में मामूली चोट आई है. अमिताभ ने गुरुवार सुबह अपने ब्लॉग के जरिए इस बारे में बताया.
 
उन्होंने लिखा, “मेरी रिब केज में चोट लगी है, लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. जब मैं सांस लेता हूं तो दर्द होता है.. मेरे डॉक्टर के कहने पर बर्फ से सेक रहा हूं और दर्द निवारक ले रहा हूं. डॉक्टर ने 48 घंटे में ठीक होने की बात कही है. साथ ही हम एक्सरे या एमआरआई या जो कुछ भी हो वह निर्णय लेकर कराएंगे”
 
चोट के बावजूद अमिताभ अपनी फिल्म ‘वजीर’ के प्रचार में जुटे हुए हैं. यह फिल्म 8 जनवरी (शुक्रवार) को प्रदर्शित हो रही है.
 
फिल्म ‘वजीर’ का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार ने किया है. इसमें फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं ‘टीई3एन’ का निर्माण सुजॉय घोष और निर्देशन रिभू दासगुप्ता कर रहे हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी शामिल हैं.

Tags