Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • India न्यूज़ पर बॉलीवुड के ‘वज़ीर’, ड्रामा-थ्रिलर से भरपूर है फिल्म

India न्यूज़ पर बॉलीवुड के ‘वज़ीर’, ड्रामा-थ्रिलर से भरपूर है फिल्म

मल्टीटैलेंटेड फरहार अख्तर और अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वज़ीर के प्रमोशन पर व्यस्त है. वज़ीर के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म की स्टारकॉस्ट ने इंडिया न्यूज़ के दर्शकों से कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं.

wazir, farhan akhtar, amitabh bachchan, adhiti rao headri
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2016 10:05:07 IST

नई दिल्ली. मल्टीटैलेंटेड फरहार अख्तर और अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वज़ीर के प्रमोशन पर व्यस्त है. वज़ीर  के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म की स्टारकॉस्ट ने इंडिया न्यूज़ के दर्शकों से कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं. 

इंडिया न्यूज से खास बातचीत में फरहान ने बताया कि इस फिल्म में चोर-सिपाही, चूहें-बिल्ली के जैसा खेल दिखाया गया है. फिल्म ड्रामा, इमोशन, थ्रिलर्स और ट्विस्ट से भरपूर है.

वहीं अदिति ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए ऑडिशन देना पड़ा था क्योंकि, प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी थी. इंटरव्यू के दौरान दोनों ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया.

डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार की इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 8 जनवरी को रिलीज होगी.

वीडियो में देखें पूरा इंटरव्यू 

Tags