Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘AIB’ में अश्लील कमेंट को लेकर करण जौहर को नोटिस

‘AIB’ में अश्लील कमेंट को लेकर करण जौहर को नोटिस

मुंबई पुलिस ने फिल्मकार करण जौहर को एआईबी के एक शो में अश्लील कमेंट करने को लेकर समन जारी किया है. जिसके तहत उन्‍हें अनिवार्य रूप से ताड़देव पुलिस स्‍टेशन आकर अपना बयान देना होगा. पुलिस का कहना है कि उनका बयान चार्टशीट का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा होगा जिसे अभी कोर्ट में प्रस्‍तु‍त किया जाना हैं.

Karan johar, aib
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2016 06:37:58 IST

मुंबई. मुंबई पुलिस ने फिल्मकार करण जौहर को एआईबी के एक शो में अश्लील कमेंट करने को लेकर समन जारी किया है.

ताड़देव पुलिस स्‍टेशन के एक अधिकारी ने कहा है कि हमने करण जौहर को समन जारी किया है. जिसके तहत उन्‍हें अनिवार्य रूप से ताड़देव पुलिस स्‍टेशन आकर अपना बयान देना होगा. पुलिस का कहना है कि उनका बयान चार्टशीट का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा होगा जिसे अभी कोर्ट में प्रस्‍तु‍त किया जाना हैं.

क्या है मामला

एआईबी का एक शो दिसंबर 2013 में हुआ था इस शो में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अश्लील भाषा और गाली-गलौज का प्रयोग किया था. जिसके बाद शो को लेकर खूब बवाल मचा था.

इस शो का वीडियो एक महीने बाद ऑनलाइन किया गया लेकिन यह तब विवाद में आ गया जब फरवरी, 2014 इसकी अश्‍लील सामग्री के खिलाफ सिटी कोर्ट में केस किया गया. कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर रजिस्‍टर करने और जॉंच रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया था.

फंस सकते हैं अर्जुन रणवीर और दीपिका

जौहर का इस केस में आरोपी के रूप में नाम लिया गया जिसने शो के दौरान अश्‍लील शब्‍दों का उपयोग किया था. पुलिस का कहना है कि वह अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से भी तलब करेंगे. 

Tags