Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिलवाले फ्लॉप हुई तो शाहरुख से झगड़ पड़े रोहित शेट्टी!

दिलवाले फ्लॉप हुई तो शाहरुख से झगड़ पड़े रोहित शेट्टी!

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के टारगेट से उतरी दिलवाले के फ्लॉप होने पर फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और बॉलीवु़ड किंग शाहरुख खान में खटपट देखी जा रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2016 17:38:15 IST
मुंबई. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के टारगेट से उतरी दिलवाले के फ्लॉप होने पर फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और बॉलीवु़ड किंग शाहरुख खान में खटपट देखी जा रही है.
 
एक दूसरे के सर फोड़ा जा रहा है ठीकरा
 
दिलवाले बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आकंड़ा भी नहीं छू पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां शाहरुख की टीम कह रही है कि फिल्म में दम नहीं था वहीं रोहित की टीम का कहना है कि शाहरुख ने फिल्म को उतना प्रोमोट नहीं किया जितना की वह दूसरी फिल्मों को करते है.
 
शाहरुख की टीम पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया है कि रोहित हद से ज्यादा अपनी टीम पर डिपेंड हो जाते हैं और खुद कुछ मेहनत नहीं करते.

Tags