Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • असिन जल्द बनेंगी दुल्हन, अक्षय को दिया पहला कार्ड

असिन जल्द बनेंगी दुल्हन, अक्षय को दिया पहला कार्ड

बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टमकल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली है. माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ 23 जनवरी को असिन शादी करने जा रही हैं.

asin wedding, airlift
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2016 17:42:06 IST
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टमकल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली है. माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ 23 जनवरी को असिन शादी करने जा रही हैं. अपने करीबी दोस्तों की शादी का पहला निमंत्रण मिलने पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर दोनों की शादी के कार्ड की झलक जारी की है.
 
रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ने ही दोनों को मिलवाया था. उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा, ‘अपने दो करीबी दोस्तों राहुल और असिन की शादी का पहला कार्ड मिलने पर बहुत खुशी हुई. तुम दोनों हमेशा खुश रहो.’ कुमार ने भूरे और सुनहरे पीले रंग के कार्ड की तस्वीर भी साझा की है.
 
सूत्रों के अनुसार, 23 जनवरी को होने वाली शादी का समारोह बेहद निजी रखा गया जाएगा. जिसमें दोनों परिवारों के करीबी ही शामिल होंगे. शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा.
 

Tags