नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने दिल्ली सरकार के ‘ऑड ईवन फॉर्मूले’ पर चुटकी लेते हुए एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर पोस्ट किया है.
इस वीडियो में फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के वीडियो को ऑड ईवन की पैरोडी से जोड़ दिया है. बेहद मजेदार इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल से लेकर मशहूर गायक अदनान सामी तक का मजाक बनाया गया है.
अक्षय ने 16 जनवरी को अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस वीडियो को शेयर किया. इस फिल्म में जनवरी 2016 का वक्त चल रहा है और अक्षय आरटीओ ऑफिस में फोन कर कहते हैं, ‘जी मैं, दिल्ली से आम आदमी बोल रहा हूं, मुझे दिल्ली में मौजूद ओला और ऊपर की सिच्वेशन पर बात करनी है.
अक्षय आगे कहते हैं, वी नीड कैब ऐंड वी नीड इट राइट नाउ. यहां फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के डायलॉग की हूबहू पैरोडी की गई है.
Here’s a hilarious take on Delhi’s odd-even scheme, just had to share. Have a look. https://t.co/LA9XO5nviO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 16, 2016