Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी लियोनी के एक बयान पर आमिर ने दिया ये दिलचस्प जवाब

सनी लियोनी के एक बयान पर आमिर ने दिया ये दिलचस्प जवाब

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान ने सनी लियोनी के साथ काम करने की इच्छा जताई है. आमिर ने ट्वीट कर अपनी यह इच्छा जाहिर किया है

sunny leone, aamir khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2016 11:31:26 IST

नई दिल्ली. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान ने सनी लियोनी के साथ काम करने की इच्छा जताई है. आमिर ने ट्वीट कर अपनी यह इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपका पास्ट क्या है लेकिन अगर मुझे मौका मिलेगा मैं आपके साथ काम करना पसंद करुंगा’.

Sunny,I wil b happy 2 wrk wid u.I hav absolutely no problems wid ur “past”, as the interviewer puts it.Stay https://t.co/jX4V3wULJ8.a.2/2

 

दरअसल मंगलवार को एक निजी चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान सनी लियोनी से पूछा गया था  ‘क्या सनी की पास्ट की वजह से आमिर खान उनके साथ काम करना नहीं चाहते है’. सनी लियोनी से इसी तरह के कई सवाल पूछे गए थे.

इस इंटरव्यू का वीडियो वायरल होते ही पूरा बॉलीवुड सनी पक्ष में खड़ा हो गया था. कई बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट कर सनी से पूछे गए इस सवाल की कड़ी आलोचना की है.

Tags