Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना-रणबीर का पंगा बढ़ा, अब वैनिटी वैन भी अलग चाहिए

कैटरीना-रणबीर का पंगा बढ़ा, अब वैनिटी वैन भी अलग चाहिए

जग्गा-जासूस के शूटिंग के दौरान कैटरीना ने रणबीर कपूर के साथ अपनी वैनिटी वैन शेयर करने से मना कर दिया. दोनों के रिश्तों में पहले से खटास देखी जा रही है ऐसे में कैटरीना के क्रू मेंबर से अलग वैनिटी वेन की डिमांड ने मामला और गरमा दिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2016 15:34:22 IST
मुंबई. जग्गा-जासूस के शूटिंग के दौरान कैटरीना ने रणबीर कपूर के साथ अपनी वैनिटी वैन शेयर करने से मना कर दिया. दोनों के रिश्तों में पहले से खटास देखी जा रही है ऐसे में कैटरीना के क्रू मेंबर से अलग वैनिटी वेन की डिमांड ने मामला और गरमा दिया है.
शूटिंग पर आते-जाते भी अलग हैं
 
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों अलग-अलग आते हैं साथ ही शूटिंग खत्म होते अलग-अलग जाते हैं. बता दें कि ब्रेकअप से पहले दोनों साथ में वैनिटी वैन शेयर करते थे और ज्यादा समय एक दूसरे के साथ रहते थे. वहीं कैटरीना आजकल सलमान के suburban studio पहुंच कर उनके साथ ज्यादा टाइम बिता रही हैं.
 
बता दें कि आजकल कैटरीना अपनी आने वाली फिल्म फितूर के फिल्म के प्रोमोशन में बिजी हैं. बता दें कि फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है.
 

Tags