Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पुत्रजीवक दवा बेचने पर रामदेव ने सफाई दी

पुत्रजीवक दवा बेचने पर रामदेव ने सफाई दी

नई दिल्ली. बाबा रामदेव ने अपनी सफाई में कहा कि ये दवा बेटा पैदा करने की दवा नहीं है. उन्होंने कहा कि सवाल खड़े करने वाले लोग पहले आयुर्वेद को समझें. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2015 03:06:08 IST

नई दिल्ली. बाबा रामदेव ने अपनी सफाई में कहा कि ये दवा बेटा पैदा करने की दवा नहीं है. उन्होंने कहा कि सवाल खड़े करने वाले लोग पहले आयुर्वेद को समझें. बाबा रामदेव ने कहा कि उनके पास दवा का लाइसेंस है. इससे पहले उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘कुछ लोग अज्ञान और स्वार्थ के कारण हमें और आयुर्वेद को बदनाम करने के लिये सुनियोजित प्रयास कर रहे हैं, सत्यता यह है कि आयुर्वेद में निःसंतान और बाxझपन के रोगियों की संतान प्राप्ति के लिए हजारों वर्षों पहले से पुत्रजीवक औषधि प्रयोग की जा रही है.’

बता दें कि गुरूवार को जेडीयू सांसद केसी त्यागी ने संसद में विवादित पुत्रजीवक बीज बेचे जाने का मुद्दा उठाया. इसके साथ साथ बाबा रामदेव नेपाल में आये भूकम्प को लेकर भी अपना अनुभव बाँटेंगे क्यूंकि शनिवार को जब भूकम्प आया तब बाबा नेपाल में ही थे.

Tags