Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ममता के कसीदे पढ़े, ममता को बताया फाइटर

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ममता के कसीदे पढ़े, ममता को बताया फाइटर

कोलकाता. बीजेपी नेता और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तारीफ की है. हर्षवर्धन ने ममता को जुझारु और ऊर्जावान नेता बताया. उन्होंने कहा कि ममता जी के बारे में समूचा देश जानता है कि वह कितनी जुझारू हैं और कितने संघर्ष की बदौलत उन्होंने अपना […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2015 05:47:59 IST

कोलकाता. बीजेपी नेता और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तारीफ की है. हर्षवर्धन ने ममता को जुझारु और ऊर्जावान नेता बताया. उन्होंने कहा कि ममता जी के बारे में समूचा देश जानता है कि वह कितनी जुझारू हैं और कितने संघर्ष की बदौलत उन्होंने अपना यह मुकाम हासिल किया है. उनमें कुछ खूबियां हैं, जिनकी प्रशंसा की जानी चाहिए. हर बात को राजनीति के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए.’

ममता जी के बारे में समूचा देश जानता है कि वह कितनी जुझारू हैं और कितने संघर्ष की बदौलत उन्होंने अपना यह मुकाम हासिल किया है. उनमें कुछ खूबियां हैं, जिनकी प्रशंसा की जानी चाहिए: हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई की उनकी पार्टी बंगाल में एक दिन सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा. ‘मैं भाजपा का सशक्त कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहना चाहूंगा, हजार बार रहना चाहूंगा. यह बीजेपी को मौका मिलना चाहिए और मुझे पक्का उम्मीद है कि एक दिन ऐसा ही होगा. ऐसा कब होगा यह तो नहीं जानता, लेकिन हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द ऐसा हो.’ हर्षवर्धन  इंडियन एसोसिएशन फॉर कल्टीवेशन ऑफ साइंस में अपने विचार रख रहे थे.

 

Tags