Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अल कायदा के नए वीडियो में PM मोदी का भी ज़िक्र

अल कायदा के नए वीडियो में PM मोदी का भी ज़िक्र

आतंकी संगठन अल कायदा का एक वीडियो सामने आया है  जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है. पहली बार आतंकी संगठन के वीडियो में मोदी के नाम का जिक्र किया गया है. यह वीडियो अलकायदा की भारतीय विंग AQIS ने जारी किया है. इसका प्रमुख आसिम उमर इस टेप में फ्रांस से बांग्लादेश तक का जिक्र करते हुए जहर उगल रहा है. इस वीडियो का टाइटल है- 'फ्रॉम फ्रांस टू बांग्लादेश: द डस्ट विल नेवर सेटल डाउन'.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2015 06:37:25 IST

नई दिल्ली. आतंकी संगठन अल कायदा का एक वीडियो सामने आया है  जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है. पहली बार आतंकी संगठन के वीडियो में मोदी के नाम का जिक्र किया गया है. यह वीडियो अलकायदा की भारतीय विंग AQIS ने जारी किया है. इसका प्रमुख आसिम उमर इस टेप में फ्रांस से बांग्लादेश तक का जिक्र करते हुए जहर उगल रहा है. इस वीडियो का टाइटल है- ‘फ्रॉम फ्रांस टू बांग्लादेश: द डस्ट विल नेवर सेटल डाउन’.

इस वीडियो में जिस आसिम उमर नाम के आतंकी की आवाज़ है वो भारतीय है. उसने देवबंद में पढाई की है. आतंकी आसिम उमर 1990 में पाकिस्तान चला गया था. अभी अल कायदा के इंडियन सब कॉन्टिनेंट यानी भारतीय उपमहाद्वीप विंग का प्रमुख है. वीडियो में पीएम मोदी के बयानों का जिक्र किया गया है. इस टेप में मोदी को मुस्लिमों का दुश्मन बताया गया है.   इस वीडियो कहा जा रहा है, “यह लड़ाई नरेंद्र मोदी की खून टपकाती ज़बान से लड़ी जाए या मुसलमानों को जिंदा जलाने के जरिए लड़ी जाए, यह एक ही जंग है.” इस वीडियो में फ्रांस की पत्रिका शाली हेब्दो, यूएन, का जिक्र किया गया है. खुफिया विभाग ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दिया है.

IANS

Tags