Inkhabar

कोहली को गिफ्ट में मिली ऑडी कार, कीमत 2.99 करोड़

मुंबई. जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने स्टार क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली को ऑडी आर8 एलएमएक्स भेंट की. ऑडी ने पूरे विश्व में इस मॉडल की केवल 99 कारें ही उतारी हैं. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2015 06:03:35 IST

मुंबई. जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने स्टार क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली को ऑडी आर8 एलएमएक्स भेंट की. ऑडी ने पूरे विश्व में इस मॉडल की केवल 99 कारें ही उतारी हैं. ऑडी इंडिया प्रमुख जो किंग ने कोहली को यह कार भेंट करने के बाद कहा, ‘हम ऑडी परिवार में कोहली को भी शामिल कर बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं. वह युवाओं के लिए हमेशा से एक प्रेरणा रहे हैं. ऑडी आर8 एलएमएक्स कोहली के लिए सही चुनाव है क्योंकि दोनों बेहतर प्रदर्शन देने के लिए जाने जाते हैं.’

कोहली ने भी इस मौके पर कहा कि वह इस विशेष स्पोर्ट्स कार को हासिल कर बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं. कोहली ने कहा, ‘मुझे गाड़ियों से हमेशा विशेष लगाव रहा है और ऑडी का मैं बड़ा प्रशंसक हूं. मेरे पास पहले से ही ऑडी की आर8 और क्यू7 कारें हैं. अब इस कार से मैं और भी रोचक ड्राइव की उम्मीद करता हूं.’

Tags