Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • त्रिपुरा में एनएलएफटी के 3 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

त्रिपुरा में एनएलएफटी के 3 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

अगरतला. नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के शीर्ष उग्रवादी सहित दो अन्य उग्रवादियों ने त्रिपुरा में आत्मसमर्पण कर दिया. एनएलएफटी के सशस्त्र बल शाखा के उप प्रमुख अथराबाबू हलाम और दो अन्य उग्रवादियों ने पुलिस महानिदेशक के. नागराज के सामने शनिवार को हथियार डाल दिए. पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय हलाम ने पत्नी और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2015 09:40:04 IST

अगरतला. नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के शीर्ष उग्रवादी सहित दो अन्य उग्रवादियों ने त्रिपुरा में आत्मसमर्पण कर दिया. एनएलएफटी के सशस्त्र बल शाखा के उप प्रमुख अथराबाबू हलाम और दो अन्य उग्रवादियों ने पुलिस महानिदेशक के. नागराज के सामने शनिवार को हथियार डाल दिए.
पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय हलाम ने पत्नी और चार बेटियों के साथ आत्मसमर्पण किया. वहीं दो अन्य उग्रवादियों में एनएलएफटी का सर्जेट मेजर उत्तम कुमार जमातिया और कार्पोरल कृष्ण मोहन देबबर्मा शामिल है.

बता दें कि त्रिपुरा के दो प्रतिबंधित उग्रवादी गुट-एनएलएफटी और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स त्रिपुरा को भारत से अलग कराने के लिए संघर्षरत हैं. दोनों गुटों ने पड़ोसी देशों बांग्लादेश और म्यांमार में ठिकाना बनाया हुआ है, जहां से वे गुट और गतिविधियों का संचालन करते हैं.

IANS

Tags