Inkhabar

क्या वाकई बालि ने रावण को परास्त किया था ?

रामायण के एक प्रमुख पात्र राजा बालि अपने पराक्रम के लिए जाने जाते थे. कहा जाता था कि बालि सूर्योदय से पहले ही पूर्व, पश्चिम और दक्षिण के सागर की परिक्रमा करके उत्तर तक घूम आता है. बालि बड़े-बड़े पर्वतों पर तुरंत ही चढ़ जाता है और बलपूर्वक शिखरों को उठा लेता है. इसके अलावा उनके बारे में कहा जाता है कि उसने रावण को अपनी बगल में दबाया था. अंगद को खास शिक्षा भी दी थी.

bharat parv
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2016 11:58:51 IST
नई दिल्ली. रामायण के एक प्रमुख पात्र राजा बालि अपने पराक्रम के लिए जाने जाते थे. कहा जाता था कि बालि सूर्योदय से पहले ही पूर्व, पश्चिम और दक्षिण के सागर की परिक्रमा करके उत्तर तक घूम आता है. बालि बड़े-बड़े पर्वतों पर तुरंत ही चढ़ जाता है और बलपूर्वक शिखरों को उठा लेता है. इसके अलावा उनके बारे में कहा जाता है कि उसने रावण को अपनी बगल में दबाया था. अंगद को खास शिक्षा भी दी थी.
 
क्यों दबाया था बालि ने रावण को, क्या शिक्षा दी थी उसने अंगद को. जानें इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम भारत पर्व में. जिसमें कुछ रोचक बातें बताएंगे आपको अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा. 
 

Tags