Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चेन्नईः शशिकला, दिनाकरण, जया टीवी और तमिल अखबार के दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी

चेन्नईः शशिकला, दिनाकरण, जया टीवी और तमिल अखबार के दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के करीब 10 अधिकारियों ने सुबह करीब छह बजे इक्कटथुथंगल स्थित टीवी चैनल के कार्यालय में प्रवेश कर तलाशी लेना शुरू किया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2017 13:09:30 IST

चेन्नई. आयकर विभाग ने कर चोरी के जानकारी के बाद चेन्नई स्थित तमिल चैनल जया टीवी, शशिकाल और दिनाकरण के 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग के द्वारा गुरुवार सुबह करीब छह बजे से ही जया टीवी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ये सभी ठिकाने वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के हैं. बता दें कि मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक जया टीवी को जे जयललिता ने शुरू किया था, लेकिन अब इसका नियंत्रण अन्‍नाद्रमुक नेता वीके शशिकला के परिवार के पास है. जया टीवी को एआइएडीएमके का माउथपीस कहा जाता है, जिसकी नींव तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍वर्गीय जे जयललिता ने रखी थी.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के करीब 10 अधिकारियों ने सुबह करीब छह बजे इक्कटथुथंगल स्थित टीवी चैनल के कार्यालय में प्रवेश कर तलाशी लेना शुरू किया. इनकम टैक्स का यह छापा जेल में बंद वीके शशिकला और उनकी कंपनी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है. उधर, शशिकला के करीबी लोगों ने इन छापों को राजनीति से प्रेरित बताया है. छापे को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए टीटीवी दिनाकरण ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जनता सब देख और समझ रही है कि क्या हो रहा है. अगर केंद्र को लगता है कि वो हमें खत्म कर सकते हैं तो वो दिन में सपने देख रहे हैं.

वहीं आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार उन्होंने बताया कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज के परिसर की भी तलाशी ली गयी है. ऐसा माना जाता है कि मिडास डिस्टिलरिज और जाज सिनेमाज दोनों ही जया टीवी से जुड़े लोगों से संबंधित हैं. जया टीवी ने भी अपनी खबर में अपने परिसरों तथा जाज सिनेमाज में आयकर द्वारा छापेमारी की बात कही है. सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 10 से ज्यादा समूहों ने छापेमार कार्रवाई की.

Tags