Inkhabar

हनुमानजी को खुश करने के लिए ऐसे करे पूजा?

मनोकामना पूरी हो इसके लिए मन से ईश्वर की वंदना जरुरी है लेकिन फिर भी कई बार पूजा अर्चना का असर नहीं दिखता है. इसके पीछे पूजा के दौरान पवित्रता का ध्यान रखना खास जरुरी है. पूजा के दौरान कई तरह के बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.

goodluck guru
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2016 14:22:48 IST
नई दिल्ली. मनोकामना पूरी हो इसके लिए मन से ईश्वर की वंदना जरुरी है लेकिन फिर भी कई बार पूजा अर्चना का असर नहीं दिखता है. इसके पीछे पूजा के दौरान पवित्रता का ध्यान रखना खास जरुरी है. पूजा के दौरान कई तरह के बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.
 
जिसके अंतर्गत पवित्रता का ध्यान रखते हुए हनुमानजी की उपासना के लिए भक्त सवेरे तीर्थजल से स्नान कर यथासंभव स्वच्छ व लाल कपड़े पहनें. पूजा के रुद्र अवतार श्रीहनुमान जी की उपासना बल, बुद्धि के साथ संपन्न भी बनाने वाली मानी गई है. ऐसे ही कई नियमों को पालन करना बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के शो गुडलक गुरु में
 
वीडियो में देखे पूरा शो
 

Tags