Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘करीब करीब सिंगल’ रिव्यू: नए कॉन्सेप्ट और इरफान खान की दमदार एक्टिंग के साथ कॉमेडी का कॉकटेल है फिल्म

‘करीब करीब सिंगल’ रिव्यू: नए कॉन्सेप्ट और इरफान खान की दमदार एक्टिंग के साथ कॉमेडी का कॉकटेल है फिल्म

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और साउथ एक्ट्रेस पार्वती की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' आज रिलीज हो गई है. इरफान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपनी शानदार एक्टिंग से किरदार में जान ड़ाल देते हैं. इरफान खान की इससे पहले 'हिंदी मीडियम' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. अब 10 नवंबर को इरफान खान की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' भी पर्दे पर उतर चुकी है

Irrfan Khan movie Qareeb Qareeb Single Review
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2017 11:56:15 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और साउथ एक्ट्रेस पार्वती की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ आज रिलीज हो गई है. इरफान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपनी शानदार एक्टिंग से किरदार में जान ड़ाल देते हैं. इरफान खान की इससे पहले ‘हिंदी मीडियम’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. अब 10 नवंबर को इरफान खान की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ भी पर्दे पर उतर चुकी है और दर्शक इरफान खान की शानदार एक्टिंग को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख भी करने लगे हैं. अगर आप भी इरफान खान की इस फिल्म का टिकट खरीदने जा रहे हैं तो इससे पहले पढ़ ले ‘करीब करीब सिंगल’ का रिव्यू.

कहानी
‘करीब करीब सिंगल’ की कहानी ऑनलाइन डेटिंग और अधेड़ उम्र के प्यार जैसे इंट्रेस्टिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित है. फिल्म में इरफान खान एक अधेड़ उम्र के शख्स योगी प्रजापति का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में इरफान खान यानि योगी प्रजापति एक कवि का किरदार निभा रहे हैं जो की स्ट्रगल करता रहता है. वहीं फिल्म की एक्ट्रेस पार्वती एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जिसका नाम जयश्री है और उसके पति की मृत्यु हो चुकी है. जयश्री पति की मौत के बाद अकेले जिंदगी जी रही हैं और एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती हैं.

फिल्म में इरफान खान काफी मस्तमौला और बिदांस अंदाज में अपनी जिंदगी जीते हैं. इसके बाद जयश्री और योगी प्रजापति की मुलाकात यानि पार्वती और इरफान खान की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए होती है. इसके बाद दोनों किसी कारण से जयश्री को प्रजापति के साथ लंबी छुट्टी बितानी पड़ती और फिर उस सफर के दौरान जयश्री और योगी प्रजापति को आपस में प्यार हो जाता है और फिर दोनों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री दिखाई गई है. खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते हैं लेकिन प्यार का इजहार नहीं कर पाते. फिल्म में इरफान खान की कॉमेडी के साथ लव कैमिस्ट्री का तड़का भी मौजूद है. फिल्म की पूरी कहानी इरफान खान और पार्वती के आस-पास घूमती है. प्यार होने के बावजूद भी इरफान खान और पार्वती फिल्म में रोमांस करते नजर नहीं आ रहे हैं. कुल मिलाकर कहे कि फिल्म करीब करीब सिंगल की कहानी में इरफान खान का कॉमेडी और बिंदास अवतार लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो सकता है.

आलिया भट्ट की ये 50 हॉट फोटो देखकर आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा

Fukrey Returns के नए पोस्टर रिलीज, अलग अंदाज में दिखीं ‘भोली पंजाबन’ ऋचा चड्डा

Tags