Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 10 नवंबर एपिसोड: हिना खान का तंज, बोलीं- अर्शी और आकाश तो सलमान खान से बड़े सिलेब्रिटी हैं

बिग बॉस 11, 10 नवंबर एपिसोड: हिना खान का तंज, बोलीं- अर्शी और आकाश तो सलमान खान से बड़े सिलेब्रिटी हैं

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रिय़लिटी शो बिग बॉस 11 के घर में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस के घर में इस हफ्ते का लग्जरी टास्क फेल होने के बाद हिना खान और हितेन तेजवानी समेत बेनफ्शा को काल-कोठरी में भेज दिया है. लेकिन काल-कोठरी में जाने से पहले बिग बॉस के घर में पहले प्रियांक शर्मा और अर्शी खान की लड़ाई और बाद में बेनफ्शा-आकाश ददलानी और प्रियांक-पुनीश शर्मा के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है.

Bigg Boss 11: Hina Khan comment on Arshi khan and Akash Dadlani
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2017 16:41:17 IST

मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रिय़लिटी शो बिग बॉस 11 के घर में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस के घर में इस हफ्ते का लग्जरी टास्क फेल होने के बाद हिना खान और हितेन तेजवानी समेत बेनफ्शा को काल-कोठरी में भेज दिया है. लेकिन काल-कोठरी में जाने से पहले बिग बॉस के घर में पहले प्रियांक शर्मा और अर्शी खान की लड़ाई और बाद में बेनफ्शा-आकाश ददलानी और प्रियांक-पुनीश शर्मा के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. वहीं आज के एपिसोड में आकाश ददलानी, बंदगी कालरा और सब्यासाची के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर जंग देखने को मिलेगी. इस बीच काल-कोठरी में मौजूद हिना खान अपनी प्रियांक शर्मा, सपना चौधरी और लव के साथ अर्शी खान और आकाश ददलानी को लेकर प्लानिंग करती दिख रही हैं.

दरअसल, सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में 10 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड यानि आज रात को दिखाए जाने एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में हिना खान काल-कोठरी के बाहर बैठीं सपना चौधरी, प्रियांक शर्मा और लव से बात करती नजर आ रही हैं. इस दौरान हिना खान, सपना चौधरी, प्रियांक शर्मा और लव के बीच आकाश और अर्शी खान को लेकर बात हो रही है.

हिना खान अर्शी खान को लेकर कह रही हैं कि बदतमीत है वो पता नहीं लड़कियों से बात करनी कब आएगी, इसके अलावा हिना अर्शी खान को लेकर कहती है कि वो बदसूरत बोलती है, बटली भी बोलने लग गई अब मेरे अब अपना सब्र खोती जा रही हूं, इस पर सपना उन्हें सलाह देते हुए कहती हैं कि वो कुछ भी कहे न तो कुछ भी रिएक्ट मत कर और उसे चिढ़ाने के लिए लव या प्रियांक के पास जाकर गाना गाने लग जा. इस पर प्रियांक कहते हैं हम यह भी कहेंगे कि अर्शी खान बड़े मजाकिया हो बड़े मजाकिया हो…

वहीं लव कहते हैं कि पिछले सीजन के भी कॉमनर थे तो हिना खान तुरंत कहती हैं कि अर्शी खान और आकाश जैसे नहीं थे. इतना ही नहीं हिना खान इतने पर ही नहीं रूकती आगे यह तक कह देती हैं कि ये तो सलमान खान से भी बड़े सेलिब्रिटी हैं.

बिग बॉस 11, 10 नवंबर एपिसोड: आकाश, बंदगी या फिर सब्यासाची…किसके घोंसले में कितने अंडे और कौन होगा अगला कैप्टन ?

बिग बॉस 11, 10 नवंबर एपिसोड: आकाश, बंदगी या फिर सब्यासाची…किसके घोंसले में कितने अंडे और कौन होगा अगला कैप्टन ?

बिग बॉस 11, 9 नवंबर एपिसोड: लग्जरी टास्क फेल होने के बाद विकास गुप्ता और महजबीं से भिड़ीं हिना खान

https://youtu.be/xY0eByYBQ1w

Tags