नई दिल्ली. अगर आप अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़िए आज का यानि 11 नवंबर 2017, शनिवार का राशिफल. दरअसल हर दिन हर किसी के लिए एक जैसा नहीं होता. हर दिन कभी किसी के लिए नई सौगात तो किसी के लिए चुनौतियां लेकर आता है. इसीलिए हम आपको ऐसी चुनौतियों और खुशखबरी से जुड़े संकेत देकर आपका दिन बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. साथ ही ये राशिफल आपको बताएगा कि आज आपके सितारें क्या कहते हैं.
1. मेष (Aries)
आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है. शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे. नींद पूरी न होने की वजह से सिर दर्द होगा. यात्रा को टालिएगा.
2.वृषभ (Taurus)
आज आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. भाई-बहनों से लाभ होगा. धनलाभ होने की संभावना है. दूसरों के मामलों में दखल न दें. विदेश जाने के योग है. अपनी रुचि के अनुसार काम करने का मौका मिलेगा.
3.मिथुन (Gemini)
आज आपको कठिन परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा. नौकरी पर दिन अच्छा बीतेगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. अधिकारी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. लेकिन कुछ लोग आपकी निजी जिंदगी में दखल देने की कोशिश करेंगे.
4.कर्क (Cancer)
विवाह योग्य जातकों के लिए समय उयुक्त है. पारिवारिक रिवाजों को करने के लिए धन खर्च करना पड़ेगा. मांगलिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. घर में धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है.भावनाओं पर नियंत्रण रखें.
5.सिंह(Leo)
जिद्द न करें. स्थिति को समझें फिर कोई भी निर्णय लें. किसी अन्य की बातों में न आए. जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. नए काम करने के लिए उत्साहित रहेंगे. अध्ययन में आ रही परेशानी दूर होगी.
6.कन्या (Virgo)
जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे. दांपत्य जीवन में आनंद और उत्साह बना रहेगा. छात्रों के लिए दिन शुभ है. किसी के बहकावे में न आए. अन्यथा बनता हुआ काम बिगाड़ लेंगे.
7. तुला (Libra)
व्यवसाय में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. विरोधी हर संभव प्रयास कर आपको नीचा दिखाएंगे. आज आपके किए गए कामों में लोग कमी निकालेंगे. लेकिन आप अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करें.
8.वृश्चिक (Scorpio)
कमाई के नजरिए से आपका दिन बहुत शुभ है. काम धंधा उम्मीद से कहीं ज्यादा चलेगा. यात्रा पर जा सकते हैं. लेकिन इस राशइ वाले बुजुर्गों की सेहत में कमी आएगी.
9.धनु (Sagittarius)
कई बनते हुए कामों में दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ेगा. समय के साथ हो रहे बदलावों के कारण तनाव व डिप्रेशन बढ़ेगा. परिवार के सदस्यों के साथ नाराज होंगे. बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे.
10.मकर (Capricorn)
आज के दिन परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक दिन व्यतीत होगा. परंतु मध्याह्न के बाद आपका मन परेशान सा होगा. फिजूलखर्ची से टेंशन होगी. रुके हुए काम आज भी नहीं बन पाएंगे. सरकारी कामों में विघ्न आएंगे.
11.कुंभ (Aquarius)
आज का दिन सुख शांति से बीतेगा. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. कारोबार या नौकरी पर लाभ होगा. नौकरी पेशी वालों की सहकर्मियों के साथ बनेगी. वाहन खरीद सकते हैं.
12. मीन (Pisces)
नए कार्यो को शुरू करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है. समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें. आकस्मिक धन मिल सकता है. पेट संबंधित रोग से ग्रस्त रहेंगे. लेकिन आपको दी जाने वाली जिम्मवारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं
पढ़ें.कालभैरव अष्टमी 2017: कालभैरव के 5 मंदिर जहां पूजा करने से पूर्ण होती हैं सभी मनोकामनाएं
पढ़ें- हर बुधवार को गणेश जी की पूजा से पूरी होंगी मनोकामनाएं