Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 14 नवंबर एपिसोड 32: आकाश ददलानी की हरकतों से फूटा हितेन तेजवानी के सब्र का पारा

बिग बॉस 11, 14 नवंबर एपिसोड 32: आकाश ददलानी की हरकतों से फूटा हितेन तेजवानी के सब्र का पारा

Bigg Boss 11, 14 November Episode: बिग बॉस 11 के एपिसोड 32 में हितेन तेजवानी के सब्र का पारा टूट पड़ेगा और वो आकाश ददलानी पर फूट पड़ेंगे. इस के दौरान हितेन तेजवानी, अर्शी खान और शिल्पा खान की बोलती भी बंद करवा देंगे.

bigg boss 11
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2017 14:25:35 IST

मुंबई. बिग बॉस 11 जहां रोज एक नया बखेड़ा देखने को मिलता है. सलमान खान के घर में एक से बढ़कर एक कटेंस्टंट हैं जो दर्शकों का रोमांच बढ़ाते हैं. बिग बॉस 11 एपिसोड 32 में वो होगा जो पूरे सीजन में नहीं हुआ है. दरअसल मंगवार को प्रसारित होने वाले शो में हितेन तेजवानी अपने सब्र का बाण टूट जाएगा, और वो आकाश ददलानी, शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर बरस पड़ेंगे. हितेन तेजवानी चिल्लकर आकाश ददलानी का मुंह बंद कर देंगे.

बिग बॉस 11 के एपिसोड 32 में हितेन तेजवानी को आखिरकार अपनी चुप्पी तब तोड़नी पड़ेगी जब सुबह सुबह नाश्ते के टेबल पर आकाश, हितेन से भिड़ेंगे. आकाश ददलानी हितेन से कहेंगे कि वो (हितेन) है क्या, वो मेरा दादा बनता है लेकिन वो मेरे पीछे इंजॉय कर रहे हैं और नाटक कर रहे हैं. इसके बाद क्या था हितेन अपना सब्र को खो देते हैं वो बोलेंगे कि अच्छा मैं तो नाटक कर रहा हूं इसीलिए तो मैंने पिछले टास्क के दौरान तुम्हें बचाने के लिए अपने परिवार की तस्वीर को नष्ट कर दी थी… जो मुझे करना है मैं वो कर रहा हूं तुम्हें बताने की जरूरत नहीं हैं कि मैं क्या करूं या क्या नहीं.

इस बहस में शिल्पा शिंदे और अर्शी किचन में सुबह का ब्रेकफास्ट बना रहे होंगे वो आकाश और हितेन की बहस में कूद पड़ेंगे. अर्शी हितेन को कहेंगी कि हितेन तुम गुस्से में भी सुंदर दिखते हो जिसके बाद हितेन शिल्पा और अर्शी को झाड़ देते हैं. कि अब बहुत हो चुका है मैं अब बर्दाश नहीं कर सकता हूं. इसके बाद अर्शी हितेन को कहती हैं कि आवाज नीचे ..(हितेन से अर्शी) इसके बाद हितेन चुनौति देते हैं कि मैं तुम लोगों से बहुत बार रिक्वेस्ट कर चुका हुं. लेकिन ये आखिरी बार है.
ये भी पढ़े- बिग बॉस 11: गिरती TRP ने उड़ाई सलमान खान की मुश्किलें, अब क्या करेंगे बॉलीवुड के दबंग खान?
https://youtu.be/hD2HPZPF8fE
https://youtu.be/jddiI8_1ccM

Tags