Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका : दो जगह फायरिंग में 5 की मौत, दो बच्चों समेत कई घायल

अमेरिका : दो जगह फायरिंग में 5 की मौत, दो बच्चों समेत कई घायल

मंगलवार को एक बंदूकधारी ने उत्तरी कैलिफोर्निया के ग्रामीण इलाके में लोगों पर फायरिंग करना शुरू किया

america-shooting
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2017 08:51:13 IST

कैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो जगहों पर गोलीबारी का घटना सामने आईं हैं. इस गोलीबारी में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो बच्चों समेत दस अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया के अनुसार मंगलवार को कोरनिंग शहर में एक प्राइमरी स्कूल के पास गोलीबारी में दो बच्चे घायल हो गए. पुलिस के अनुसार हमलावर बच्चों को मारना चाहता था. वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया है. स्कूल अब भी सुरक्षाबलों के घेरे में है. अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग सुबह 8 बजे के आसपास रांचो तेहमा के रेड ब्लफ के पास शुरू हुई. तेहमा के काउंटी असिस्टेंट शेरिफ फिल जॉनस्टन ने बताया कि कुछ छात्रों को इलाज के लिए लाया गया है, हालांकि, उन्होंने इनकी संख्या की जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने बंदूकधारी के पास से सेमी ऑटोमेटिक रायफल और दो ग्रेनेड बरामद किए हैं.

वहीं दूसरे हमले में हमलावर ने स्थानीय समयानुसार सुबह 8.0 बजे के करीब बॉबकैट लेन में गोलीबारी की. हमलावर ने अपने एक पड़ोसी की कार चुराई, जो थोड़ी ही दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद हमलावर ने एक दूसरी कार चुराई और रैंचो तेहामा स्कूल पहुंचा. हमलावर ने स्टेजकोच रोज और ओक पार्क रोड पर भी गोलीबारी की. स्कूल परिसर में हमलावर ने 100 राउंड गोलियां चलाईं. अधिकारी अभी तक इस हमले के पीछे का मकसद नहीं जान सके हैं लेकिन उनका कहना है कि हमलावर का पड़ोसियों के साथ किसी तरह का कोई विवाद चल रहा था. हमलावर के पास माना जा रहा है कि एक सेमी-ऑटोमैटिक राइफल और दो हैंडगन थे.

ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

टेक्सास चर्च गोलीबारी: फिर गोलीबारी से दहला अमेरिका, जानिए कब-कब और कहां हुए हैं बड़े हमले

https://youtu.be/tRTKRReFdyg

Tags