Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक लेख और एक बुक ने बढ़ा दी थी इंदिरा गांधी और मेनका गांधी के बीच दरार

एक लेख और एक बुक ने बढ़ा दी थी इंदिरा गांधी और मेनका गांधी के बीच दरार

संजय गांधी की मौत को 5 ही दिन बीते थे कि इंडियन एक्सप्रेस में छपे एक लेख ने इंदिरा गांधी और मेनका गांधी के बीच दरारें बढ़ा दी थीं. खुशवंत सिंह ने मेनका की तारीफ में एक लेख लिखा था. उन्होंने लिखा था कि मेनका संजय की ही तरह हैं. जैसे दुर्गा शेर पर सवार हो, एकदम निर्भीक.

Indira Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2017 23:05:31 IST

नई दिल्लीः संजय गांधी की मौत के महज पांच दिन बाद ही इंडियन एक्सप्रेस में छपे एक लेख से इंदिरा गांधी का पारा चढ़ गया. इस लेख में खुशवंत सिंह ने मेनका की तारीफ में अपने पेपर एचटी में एक कॉलम लिख डाला कि मेनका संजय की ही तरह हैं. जैसे दुर्गा शेर पर सवार हो, एकदम निर्भय. इस लेख से इंदिरा और मेनका के बीच दरारें बढ़ गईं. इंदिरा को लगता था कि इस लेख के पीछे मेनका की मां हैं.

मेनका ने संजय गांधी पर एक फोटोग्राफिक बुक पर काम करना शुरू कर दिया. इंदिरा गांधी ने उसका फॉरवर्ड (प्रस्तावना) लिखने का वायदा किया. बाद में इंदिरा गांधी की तरफ से पार्टी को मैसेज दे दिया गया कि ना तो मेनका के सपोर्ट में कैम्पेन चलाना है और ना उसे किसी पार्टी फंक्शन में बिना इंदिरा की अनुमति के इनवाइट करना है.

जब मेनका की बुक छपी तो निमंत्रण पहले ही भेजे जा चुके थे. इंदिरा को जब उसकी कॉपी मिली तो वो काफी गुस्सा हुईं. काफी कैप्शन और टेक्स्ट बदल दिया गया था. फाइनल प्रूफ इंदिरा को पहले नहीं दिखाया गया. इंदिरा ने विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम रद्द कर दिया. मेनका को बुलाया और सख्ती से समझाया कि घर में रहना या ना रहना तुम्हारी मर्जी है लेकिन तुम्हे मेरे तरीके से रहना होगा.

इंदिरा ने मेनका को दिया पॉलिटिक्स में एंट्री का एक जबरदस्त ऑफर, लेकिन सोनिया ने अड़ा दी टांग. जानने के लिए देखिए हमारा ये शो विष्णु शर्मा के साथ.

 

Tags