Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी आज जारी कर सकती है पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट

गुजरात चुनाव 2017: बीजेपी आज जारी कर सकती है पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट

अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर बना सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. दो चरणों में होने वाले गुजरात चुनाव में पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम आज सामने आने की उम्मीद है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2017 12:35:00 IST

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रही है. दोनों पार्टियों में जीत-हार के दौर का यह आलम है कि दोनों पार्टियां इंतजार कर रही हैं कि पहले कौन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करती है. हालांकि इसी बीच खबर आई है कि आज दोपहर तक बीजेपी पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. बता दें कि दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में भी कांग्रेस भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. बता दें कि आम आदमी पार्टी भी गुजरात विधानसभा चुनाव में नौ विधानसभा सीटों के लिए दो बार लिस्ट जारी कर चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी दो हफ्तों के अंदर 150 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि नामों पर चर्चा की जा रही है. सूत्रों की माने तो 22 साल से राज्य की सत्ता पर शासन कर रही बीजेपी इस बार 121 विधायकों में 35 विधायकों का टिकट काटने की भी योजना बना रही है. विधायकों के अलावा पार्टी छह राज्य मंत्रियों का टिकट भी काट सकती है.

बता दें कि 9 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा जिसमें 93 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. गुजरात चुनाव में इस बार 50,128 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ऐसे में चुनाव में उतरी पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं जिस कारण वे उम्मीदवारों के नाम ऐलान करने में पूरी सावधानी बरत रही हैं. इस बार आम आदमी भी गुजरात चुनाव में भाग्य आजमा रही है. उसने भी उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें-  गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर

यहां भी पढ़ें- गुजरात में 40% से 60% बीजेपी MLA के टिकट काटकर अमित शाह काटेंगे सत्ता विरोधी लहर !

 

 

Tags