Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • India vs Sri Lanka, 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 165 रन

India vs Sri Lanka, 1st Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 165 रन

पहली पारी के 172 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने टी ब्रेक तक 04 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं. भारत को फिलहाल विकेटों की दरकार है.

indian team
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2017 09:55:32 IST

कोलकाता. भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तिसरे दिन का खेल खत्म होने तक  भारत की पहली पारी के 172 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 04 विकेट खोकर 165 रन बना लिए हैं. भुवनेश्वर ने करुणारत्ने (08) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. भुवी ने इसके बाद अपने अगले ही ओवर में समरविक्रामा (23) को विकेटकीपर साहा को कैच करवाकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. 133 रन के स्कोर पर श्रीलंका को लहिरू थिरिमाने के रूप में तीसरा झटका लगा. लहिरू को 51 रन के स्कोर पर उमेश यादव ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. अपने अलगे ही ओवर में उमेश यादव ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट भारत को चौथी सफलात दिलाई. 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से पुजारा (52) रन बनाकर गामागे का शिकार बने. इसके बाद दिलरुवान परेरा ने जडेजा (22) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को सातवां झटका दे दिया. (29) पर बल्लेबाजी कर रहे साहा भी स्लिप पर खड़े मैथ्यूज़ को कैच थमा गए पवेलियन लोटे. लकमल की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार आउट हुए उनका कैच डिकवेला ने पकड़ा. गमागे की गेंद पर शमी आउट हुए उनका कैच शनाका ने पकड़ा.

मैच के दूसरे दिन के खेल में दाशुन शनाका ने अजिंक्य रहाणे (04) को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच करवाकर और भारत को चौथा झटका दिया. शनाका ने ही इसके बाद अश्विन (04) को करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया.

मैच का पहला दिन

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच के पहले दिन बारिश और कम रोशनी की वजह से केवल 11.5 ओवर का खेल ही हो सका था. पहले दिन भारत ने 03 विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए. बारिश के बाद मैच शुरू होते ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज लकमल ने मैच के पहले दिन की पहली ही गेंद पर के एल राहुल को आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया. राहुल (00) लकमल की गेंद पर डिकवेला को कैच देकर पवेलियन लौट गए. लकमल ने 08 रन पर खेल रहे धवन को बोल्ड कर अपना दूसरा शिकार बनाया. लकमल ने कप्तान विराट कोहली को (00) रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरा झटका दे दिया.

टीम
भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे.

Tags