पटना: बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से पुकारे जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी को तो आप सभी जानते हैं. इमरान हाशनी ने फिल्म ‘मर्डर’ से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फिल्म में मल्लिका शेहरावत के संग उनके किसिंग सीन को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. लेकिन आज हम आपको भोजपुरी फिल्मों के एक ऐसे सीरियल किसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने किस करने के मामले में इमरान हाशमी को काफी पीछे छोड़ दिया है. ये सीरियल किसर और कोई नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू हैं.
दरअसल सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने ऑनस्क्रीन 100 या 200 नहीं बल्कि 304 बार किस किया है. यह बात सुनकर आप भी चौंक गए होंगे लेकिन ये बिल्कुल सही है. इमरान हाशमी ने ऑनस्क्रीन किस करने के कई रिकॉर्ड कायम किए हैं, लेकिन अकेला कल्लू जैसा रिकॉर्ड किसी ने नहीं बनाया. एक्टर अकेला कल्लू ने अपनी फिल्म ‘रब्बा इश्क ना होवे’ में फिल्म की अभिनेत्री ऋतु सिंह को 304 बार किस किया है.
इस फिल्म में अकेला कल्लू ने अभिनेत्री ऋतु सिंह के साथ काफी कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं. खबर के अनुसार फिल्म में एक्टर अकेला कल्लू कई अवतार में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म की शुरुआत में तो कल्लू एक ब्रह्मचारी लड़के के किरदार में भी दिख रहे हैं. इसके बाद उन्हें एक्ट्रेस ऋतु सिंह से प्यार हो जाता है. अकेला कल्लू और ऋतु सिंह की यह फिल्म 17 नवंबर को ही रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स बी मिल रहा है.
समीक्षकों की मानें तो फिल्म भोजपुरी सिनेमा में अभी तक किसी फिल्म में इतने Kiss एकसाथ देखने को नहीं मिले हैं. खास बात यह है कि इतने अकेला कल्लू ने ऋतु सिंह के बीच इतने किस होने के बावजूद ये सीन वलगर नजर नहीं आ रहा है.
ISL 2017 Video: सलमान खान और कैटरीना कैफ के डांस ने ‘इंडियन सुपर लीग’ के मैदान में लगाई आग!
https://youtu.be/Pxm3Pxd52Dg