Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी से पहले मां बनीं सुष्मिता सेन हुईं 42 की, 10 अफेयर के बाद भी हैं कुंवारी

शादी से पहले मां बनीं सुष्मिता सेन हुईं 42 की, 10 अफेयर के बाद भी हैं कुंवारी

बॉलीवुड से किनारा कर चुकी सुष्मिता सेन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने जलवे बिखेरती रहती हैं. आज सुष्मिता अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने फिल्मी सफर में इस अभिनेत्री ने इतना नाम नहीं कमाया जितना उनके अफेसर के किस्से सुर्खियों में रहे.

Sushmita sen 42 birthday
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2017 11:15:37 IST

नई दिल्ली. मिस युनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन आज अपना 42 वां जन्मदिन मना रही हैं. आज बेशक वो बॉलीवु़ड इंडस्ट्री में सक्रीय नही हैं लेकिन उनके चाहने वालों की फेहरिस्त कम नहीं हुई है. सुष्मिता मिस युनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय महिला थीं. बस यहां से ही उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. उनकी डेब्यू फिल्म दस्तक बाक्स ऑफिस पर खास धमाल कर नहीं पाई लेकिन सुष्मिता की खूबसूरती और अदा हर दिल अजीज हो गई. 42 साल की सुष्मिता ने शादी नहीं की है लेकिन वो दो बेटियों की मां हैं.

सुष्मिता ने साल 2000 में पहली बेटी रिनी सेन को गोद लिया और दूसरी बेटी अलिसाह सेन को साल 2010 में. सुष्मिता एक मां की भूमिका बाखूबी निभा रही हैं. ज्यादातर मौके पर रिनी और अलीसाह सुष्मिता के साथ ही नजर आती हैं. सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की है. फैंस और मीडिया से जब कभी वो मुखातिव होती हैं ये सवाल जरूर किया जाता है कि आखिर सुष्मिता किसकी दुल्हनियां बनेंगी और कब, लेकिन सुष्मिता हैं कि हर बार इस सवाल पर मुस्कुरा कर किनारा कर लेती हैं. सुष्मिता अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं. प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट के साथ उनके अफेयर की खूब चर्चा रही हालांकि ये रिश्ता लंबे चल नहीं पाया.

इसके अलावा डारेक्टर मुद्दसर अजीज, होटल मालिक संजय नारंग, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ भी उनके काफी गहरे रिश्ते रहे दोनों के शादी की भी खबरे आईं लेकिन ये रिश्ता भी दूर तक चल नहीं पाया.बंटी सचदेव, बिजनसमैन अनिल अंबानी और पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ भी सुष्मिता के अफेयर की खबरें आ चुकी हैं.  हालांकि सुष्मिता ने कभी अपने अफेयर या ब्रेकअप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आज ये हसीन बाला अपने दो बेटियों के साथ एक बेहतर जिंदगी जी रही हैं और सोशल मीडिया पर पूरी तरह से सक्रीय हैं.

हाल ही में सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अपने सिक्स पैक एब्स दिखाती नजर आ रही थीं. 42 साल की उम्र में भी सुष्मिता की फिटनेस और ब्यूटी अच्छे अच्छों को कॉम्लेक्स देती है. 1996 में फिल्म दस्तक से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली सुष्मिता ने सिर्फ तुम, बीवी नंबर 1, फिजा , बेवफा,  मै हूं ना जैसी कई फिल्मो में काम किया है.  इसके अलावा वो कई सामाजिक कामों पर अपना भरपूर योगदान देती रहती हैं.

19 नवंबर 1975 में हैदराबाद के एक बंगाली परिवार में जन्मीं सुष्मिता के पिता शुबर सेन एयरफोर्स में विंग कमांडर रह चुके हैं और उनकी मां सुब्रा सेन ज्वेलरी डिजाइनर रही हैं. सुष्मिता की एक बहन नीलम और भाई राजीव हैं. सुष्मिता आने वाले दिनों में बॉलीवुड में वापसी करेंगी या नहीं इस बात की तो कोई पुख्ता जानकारी है नहीं लेकिन उनके फैंस ये जरूर चाहते हैं कि सुष्मिता एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर दमदार वापसी करें.

‘अक्सर 2’ की प्रमोशन के दौरान दिल्ली में जरीन खान हुईं छेड़छाड़ का शिकार और फिर देर रात…

सुष्मिता सेन ने टीशर्ट उठाकर दिखाई ऐसी चीज कि यूजर्स बोले- ‘मुझसे शादी करोगी’

https://youtu.be/H3I-B6vsnhA

Tags