Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीएम योगी की बलिया रैली में पुलिस ने महिला से सरेआम उतरवाया बुर्का

सीएम योगी की बलिया रैली में पुलिस ने महिला से सरेआम उतरवाया बुर्का

यूपी में निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बलिया में सीएम योगी रैली करने पहुंचे थे. रैली में पुलिस द्वारा योगी आदित्यनाथ को सुनने पहुंची एक महिला का सरेआम बुर्का उतरवाने की खबर आ रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस की इस शर्मनाक हरकत पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है.

UP Police
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2017 07:06:36 IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली में पुलिस ने सायरा नाम की महिला से बुर्का उतरवा कर जब्त कर लिया. जिसे मुस्लिम उलेमाओं ने गैर-कानूनी व महिला का अपमान बताया है. खबर है कि महिला जिसका बुर्का उतरवाया गया बीजेपी कार्यकर्ता हैं. पूरे मामले पर बलिया पुलिस कप्तान का कहना है कि वे पूरी घटना की जांच कराएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के पुलिस लाइन में निकाय चुनाव के लिए रैली संबोधित करने पहुंचे थे.

रैली ग्राउंड में सायरा सीएम योगी के सुनने आईं थी. रैली में सायरा को बुर्के में देख तीन महिला पुलिस फौरन उनके पास पहुंच उनसे बुर्का उतारन को कहा जिस पर सायरा ने बुर्के का ऊपरी हिस्सा उतार दिया और अपना सिर साड़ी के पल्लू से ढक लिया. उसके बाद भी पुलिस नहीं मानी और उनसे पूरा बुर्का उतारने को कहा. नतीजतन ने सायरा को सरेआम रैली की भीड़ में बुर्का उतारना पड़ा. बुर्का उतारते समय बुर्का फंस गया जिसे पास बैठी महिलाओं ने जबरदस्ती खींच के उतार दिया. इतनी ही नहीं, हद तो तब हो गई जब पुरुष पुलिसकर्मी ने उनका बुर्का जब्त भी कर लिया.

पुलिस द्वारा सायरा के साथ सरेआम ऐसी शर्मनाक हरकत करने पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगीमहली ने कहा कि ‘पूरी दुनिया में चाहे कितना भी आजाद ख्याल मुल्क क्यों न हो, हर एयरपोर्ट पर महिलाओं की तलाशी एक कर्टने वाले इनक्लोजर के अंदर ही होती है. रैली की भीड़ में किसी महिला का बुर्का उतरवा कर छीन लेना गैर कानूनी है. इसके लिए पुलिस वालों को सजा मिलनी चाहिए.’ वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक सेल की अध्यक्ष रूमाना सिद्धिकी ने कहा कि पार्टी की सोच ऐसी नहीं है. घटना के लिए पुलिस ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि बलिया के पुलिस कप्तान से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. अगर उन्हें इसका वीडियो उपलब्ध कराया जाए तो वो इस मामले की जांच करेंगे.

यह भी पढ़ें- CM योगी का कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तंज, मंदिर में भी नमाज की मुद्रा में बैठते हैं राहुल

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह भी करेंगे प्रचार

 

 

 

Tags