Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में मंगल की इस चाल से आपके हर संकट कैसे होंगे स्वाहा

गुरु मंत्र: कुंडली में मंगल की इस चाल से आपके हर संकट कैसे होंगे स्वाहा

क्या आपकी भी जिंदगी में और आपकी शादीशुदा जिंदगी में सभी कार्य अमंगल हो रहे हैं तो आज गुरु मंत्र शो में जानिए कि कैसे कुंडली में मंगल ग्रह की बदली ये चाल आपके सभी परेशानियों को स्वाहा कर देंगी. इसके अलावा इस शो के माध्यम से जानें, कि कैसे आप कुंडली के बुरे प्रभाव को दूर कर सकते हैं.

कुंडली में मंगल की ये चाल दूर करेगी आपकी सभी परेशानियां
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2017 10:41:48 IST

नई दिल्ली: कुंडली में ग्रहों की चाल का आपके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए अगर परिवार में आपके रिश्ते खराब हो रहे हैं या शादीशुदा जिंदगी से कलह जाने का नाम नहीं ले रही है तो बिल्कुल भी घबराइए नहीं. कुंडली में मंगल की चाल हर रूके हुए काम को और रिश्तों को पटरी पर ला देंगी. इसके लिए जरूरत हैं कुंडली से मंगल के दोष को खत्म कर देने की. कुंडली में मंगल आपके लिए कैसे मंगलकारी होगा आज गुरु मंत्र शो में इसी बात पर चर्चा की जाएगी.

अगर मंगल अकेला हो तो हमारी कुंडली में कुछ बुरा नहीं होता हैं. लेकिन मंगल हमारी कुंडली में अपने दुश्मनों के साथ बैठ जाए तो मंगल ग्रह का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. मगंल को बुरा करने वाले ग्रह बुध और शुक्र होते हैं और शुक्र जो है वो अपने आप में ताकत का एक बहुत बड़ा गोला है. अगर मंगल के साथ शुक्र ग्रह कुंडली के 10वें घर में बैठ जाए तो ये बहुत ही घातक योग कहलाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगल की बदली चाल से आपके हर संकट कैसे होंगे स्वाहा, शादीशुदा जिंदगी से कलह को कैसे दूर करेगा मंगल, परिवार की सेहत सुधारने वाले अचूक उपायों क्या है, मंगल की कौन सी चाल करेगी दुख-दर्द दूर और कुंडली का खराब मंगल कब बिगाड़ता है आपके इन सबी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: सूर्य के प्रकोप से बचने के ये हैं अचूक उपाय

Tags