Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • अब फिरोजशाह कोटला के मैदान पर होंगे इन दिग्गज क्रिकेटरों के नाम से स्टैंड

अब फिरोजशाह कोटला के मैदान पर होंगे इन दिग्गज क्रिकेटरों के नाम से स्टैंड

डीडीसीए के अनुसार संघ 29 नवंबर को होने वाले वार्षिक कॉन्क्लेव में बेदी और अमरनाथ को सम्मानित किए जाने की पुष्टि की है. डीडीसीए की सम्मान समिति और सेन के बीच करार के तहत राज्य संघ दिल्ली के 35 पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित करेगा. बयान में उन्होंने बताया गया कि गौतम गंभीर, भारतीय कप्तान विराट कोहली, इशांत शर्मा और शिखर धवन को तब सम्मानित किया जाएगा, जब वे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. डीडीसीए नामी कोच गुरुचरन सिंह और तारक सिन्हा को भी सम्मानित करेगा.

feroz shah kotla
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2017 10:36:53 IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर फिरोज शाह कोटला के गेट नंबर 2 का नाम रखने के बाद अब दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 2 स्टैंड के नाम पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर रखने का फैसला किया है. डीडीसीए 29 नवंबर को सालाना कॉनक्लेव आयोजित कराने जा रहा है. डीडीसीए दोनों खिलाड़ियों को यह सम्मान क्रिकेट के साथ राज्य क्रिकेट में उनके खास योगदान के लिए देने जा रहा है. इसके बाद मैदान में दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर ‘हॉल ऑफ फेम’ भी तैयार किया जाएगा. इसके अलावा एक गेट को महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के नाम पर होगा.

डीडीसीए के अनुसार संघ 29 नवंबर को होने वाले वार्षिक कॉन्क्लेव में बेदी और अमरनाथ को सम्मानित किया जाएगा. डीडीसीए की सम्मान समिति और सेन के बीच करार के तहत राज्य संघ दिल्ली के 35 पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित करेगा. सेन ने आग बताया कि इसी तरह से चेतन चौहान, मदन लाल, मनिंदर सिंह और मनोज प्रभाकर को भी सम्मानित किया जाएगा. बयान में उन्होंने बताया गया कि गौतम गंभीर, भारतीय कप्तान विराट कोहली, इशांत शर्मा और शिखर धवन को तब सम्मानित किया जाएगा, जब वे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. डीडीसीए नामी कोच गुरुचरन सिंह और तारक सिन्हा को भी सम्मानित करेगा.

बता दें कि डीडीसीए ने देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के क्रिकेटरों के सम्मान में मैदान के विभिन्न हिस्सों का नाम रखने का चलन शुरू किया है, जिसके तहत हाल ही में मैदान के एक गेट का नाम पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम पर रखा गया था.

ये भी पढ़ें: Live Cricket Score, India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने दी जहीर खान को शादी पर नसीहत, लोगों ने भी किए ऐसे दिलचस्प ट्वीट

https://youtu.be/_7TglqJh6j4

Tags