कोलकता: कोलकाता नगर निगम ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाये जाने के बाद उन्हें नोटिस भेजने का फैसला किया है. सौरव गांगुली के बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्नेहाशीष को डेंगू हुआ है फिलहाल उनका ईलाज शहर के एक अस्पताल में चल रहा है. निगम की मेयर परिषद (स्वास्थ्य) के सदस्य अतिन घोष ने कहा है कि हमें 19 नवंबर को जांच के दौरान बेहाला स्थित गांगुली के निवास से डेंगू के मच्छरों का लार्वा मिला था इसके बाद हमने उनसे जगह को साफ रखने का निर्देश दिया था. लेकिन गुरुवार के दिन निरीक्षण कर रहे केएमसी अधिकारियों ने स्थान पर डेंगू के मच्छरों के लार्वा देखे हैं. उन्होंने इस संबंध में किसी भी सुझाव का पालन नहीं किया, जिसके चलते मच्छरों के लार्वा मिले हैं. घोष ने बताया कि अब नियमों के मुताबिक सौरव गांगुली को नोटिस भेजा जाएगा. अधिकारियों के सौरव के केयरटेकर को सतर्क करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ है.
Kolkata Municipal Corporation (KMC) team found dengue mosquito breeding grounds at Saurav Ganguly's mansion. He has assured full cooperation now onwards: KMC pic.twitter.com/9jjHYUpFyf
— ANI (@ANI) November 24, 2017
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली को बुधवार को कोलकाता के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. स्नेहाशीष को तेज़ बुखार के साथ शरीर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टेस्ट रिपोर्ट में पाया गया कि उन्हें डेंगू है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी से अब तक पश्चिम बंगाल में डेंगू की वजह से 35 मौतें हुई चुकी हैं. बता दें कि सौरव गांगुली क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्हें भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है.
https://youtu.be/63zYk2Cl5U8
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने दी जहीर खान को शादी पर नसीहत, लोगों ने भी किए ऐसे दिलचस्प ट्वीट