मुंबई: हाल ही में आई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म में कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव ने अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म में जान फूंक दी थी. अब जो खबर आ रही है वो आयुष्मान के प्रशंसकों कि लिए बड़ी है क्योंकि जल्द ही वो अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं। इस बात का खुलासा आयुष्मान ने मुंबई मिरर्र को दिए अपने एक इंटरव्यू में किया है. फिल्म का टाइटल भी लगभग तय है. दिलचस्प बात तो ये है कि बधाई को नाम से बनने वाली इस फिल्म को बरेली की बर्फी टीम ही बना रही है.
अपने इंटरव्यू में आयुष्मान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘बरेली की बर्फी जैसी फिल्म के साथ काम कर मुझे काफी मजा आया. अब इसी टीम के साथ फिल्म बधाई हो में काम करने की सोच कर ही मैं काफी उत्साहित हो रहा हूं. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसके बारे में मुझे बताया गया है. मैं इसी तरह की फैमली फिल्म में काम करना चाहता था जो इनोवेटिव और मनोरंजक हो. फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के डायरेक्यर अमित शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर की फिल्म तेवर से निर्देशन में कदम रखा था. अपनी अगली फिल्म बधाई हो को लेकर हालांकि उन्होंने ज्यादा खुलासा नहीं किया. उन्होंने बताया कि यह एक फैमिली फिल्म होगी जिसमें कॉमेडी देखने को मिलेगी. फिल्म देखने के बाद दर्शक मुझसे एक दिन ये जरूर कहेंगे की बधाई हो.’
फिल्म पर जल्द ही काम शुरू होगा, उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अगले साल जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज होगी. फिल्म की को- प्रो़्ड्यूसर प्रीती ने इस बात की पुष्टि कर कहा, ‘फिल्म बरेली की बर्फी में आय़ुष्मान के साथ काम कर मजा आया. अब एक बार फिर से हमारी पूरी टीम उनके साथ काम करने की तैयारी कर रही है. हालांकि फिल्म के हीरो की तो घोषणा हो गई है लेकिन हिरोइन के नाम का फिलहाल खुलासा होना बाकी है, क्या उम्मीद की जाए कि एक बार फिर से कृति सेनन भी फिल्म का हिस्सा होंगी.
‘शादी में जरूर आना’ बोलकर दूल्हा राजकुमार राव को छोड़ मंडप से क्यों भागीं कीर्ति खरबंदा ?
PHOTOS: राजकुमार राव के साथ शादी में जरूर आना में दिखेंगी देश की 47वीं हॉट लड़की कीर्ति खरबंदा