Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारती सिंह की बैचलर्स पार्टी, दोस्तों संग जमकर मस्ती करतीं नजर आईं ‘लल्ली’

भारती सिंह की बैचलर्स पार्टी, दोस्तों संग जमकर मस्ती करतीं नजर आईं ‘लल्ली’

भारती सिंह 3 दिसंबर को हर्ष के साथ शादी के पवित्र सूत्र में बंधने जा रही हैं. उससे पहले भारती सिंह ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी में बिजी चल रही हैं. बता दें इससे पहले भी भारती सिंह सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तैयारियों से जुड़ी कई फोटोज अपलोड कर चुकी हैं.

शादी से पहले बैचलर्स पार्टी करती भारती सिंह (फोटो- इंस्टाग्राम)
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2017 20:59:29 IST

मुंबई. आजकल कॉमेडियन भारती सिंह अपनी शादी की तैयारियों में बिजी चल रही हैं. कभी लंहगे की शॉपिंग करते हुए स्पॉट की जाती है तो कभी शादी के कार्ड्स खरीदते हुए दिखती हैं. इस बार भारती अपनी शादी से पहले अपने बेस्ड फैंड्स के साथ स्पॉट की गई हैं. जहां वो उनके साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस दौरान भारती सिंह के साथ कॉमेडी स्टार अदा खान और पूजा बेनर्जी भी दिखीं. भारती सिंह ने अपने दोस्तों के साथ की फोटोज इंस्टग्राम पर शेयर की है.

दरअसल हाल में इंस्टाग्राम पर गुरुवार को तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में भारती ने ऑरेंज क्लर का का आउटफिट पहनना हुआ है. साथ ही इस के साथ ही भारती ने एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में भारती ने गजब की कॉमेडी की है. वीडियो को कैप्शन दिया गया है- थक गई हूं यहां-वहां शॉपिंग करके, फिर भी आधे से ज्यादा काम बाकी है इंडिया. कोई प्लीज मेरी मदद करो.

गौरतलब है कि भारती सिंह अपने सपनों के राजकुमार हर्ष लिंबाचिया के साथ 3 दिसंबर को शादी करने जा रही है. आज कल वो शादी से पहले शॉपिंग में बिजी हैं. उन्होंने अमृतसर से खास पंजाबी चूड़ा मंगवाया है, तो वहीं उनके लंहगे को नीता लुल्ला डिजाइन कर रही हैं. भारती सिंह अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. लगातार उनकी शादी से जुड़ी कई खबरे आ रही हैं. कभी विडियो तो कभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/Bb1u05XnzS0/

https://www.instagram.com/p/Bb1bvaBlDsl/

https://www.instagram.com/p/BbrlY7QHsP_/?taken-by=mapleleavesmedia

https://www.instagram.com/p/BboX0y0nxRW/?taken-by=mapleleavesmedia

ये  भी पढ़ें-इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, लोगों ने कहा- कपड़े पहनने आते नहीं और…

प्रियंका चोपड़ा नहीं, शाहरुख खान के साथ ‘डॉन 3’ में ये एक्ट्रेस करेंगी रोमांस !

Tags