Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पद्मावती’ की फिक्र से बेफिक्र शाहिद कपूर बेटी मीशा के साथ बिता रहे हैं समय, शेयर की PHOTO

‘पद्मावती’ की फिक्र से बेफिक्र शाहिद कपूर बेटी मीशा के साथ बिता रहे हैं समय, शेयर की PHOTO

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने इंस्टाग्राम से अपनी और बेटी मिशा कपूर की फोटो शेयर की है. हाल में ही अपने सभी कामों से फ्री होकर शाहिद कपूर ने अपने बेटी मिशा के साथ समय बिताया और उनकी पत्नी ने दोनों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर भी की. इस तस्वीर को शेयर करने के कुछ ही घंटे में 50 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए थे.

शाहिद कपूर बेटी मीशा
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2017 21:28:22 IST

मुंबई. संजयलीला की फिल्म पद्मावती का विवाद न जाने कब थमेगा. फिल्म के रीलीज को लेकर शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से ज्यादा इंतजार भला कौन कर रहा होगा. फिल्म पद्मावती के विरोध व प्रदर्शन की वजह से बॉलीवुड में दहश्त सी फैल गई है. हाल में एक फिल्ममेकर ने कहा भी था कि अब फिल्म का नाम क्या रखें इस पर भी डर लगता है. इस गरम माहौल को नोर्मल करने के लिए ही शायद रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए इंट्रस्टिंग व लवली वीडियो शेयर किया था. इन दोनों के बाद फिल्म में राजा रत्नसेन की भूमिका निभाने वाले शाहिद कपूर भी अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. दरअसल शाहिद कपूर के पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मीशा का फोटो शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/Bb9EyD6lwI7/

रविवार को शाहिद कपूर  की पत्नी मीरा  ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी और बेटी मीशा कपूर की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने भगवान का शुक्रिया भी किया जिसने उन्हें इतनी प्यारी बेटी दी है. मीरा कपूर के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में 50 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए थे. शाहिद के फैंस ने शाहिद की बेटी की खूब तारीफें भी की. एक यूजर्स ने लिखा की आपकी बेटी हबहू आपकी तरह दिखती हैं. वहीं किसी ने लिखा की मिशा कपूर की स्माइल बहुत अमूल्य है. बता दें इस तस्वीर में शाहिद कपूर कार में बैठे नजर आ रहे हैं. शाहिद की बेटी मीशा ने इस तस्वीर में रेड पोलका वाली ड्रेस पहनी है जिसमें वो बहुत क्यूट दिख रही हैं. बता दें शाहिद कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं.

पद्मावती के लिए अच्छी खबर, विदेशी पर्दे पर तय समय पर ही होगी रिलीज, बीबीएफसी ने दी हरी झंडी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, हिन्दू और मुस्लिम समाज के पूर्वज एक ही हैं

https://youtu.be/5EWn9pldlEM

 

Tags