Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kerala Love Jihad case LIVE updates: सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में होगी हादिया की पेशी

Kerala Love Jihad case LIVE updates: सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में होगी हादिया की पेशी

Kerala Love Jihad case LIVE updates: केरल लव जिहाद केस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. हदिया बन चुकी अखिला अशोकन ने कहा कि किसी ने भी उसे इस्लाम में धर्मांतरण के लिए मजबूर नहीं किया था वो अपने पति शफीन जहां के पास जाना चाहती है.

केरल लव जिहाद केस
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2017 08:48:46 IST

नई दिल्ली. केरल लव जिहाद केस में आज मुस्लिम से शादी करने वाली हदिया की थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में पेशी होगी. इस दौरान उसके बयान दर्ज किए जाएंगे. हादिया केरल लव जिहाद मामले में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ के सामने अपने बयान देगी. इससे पहले 22 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केरल लव जिहाद मामले में सुनवाई सोमवार को खुली अदालत में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने हादिया के पिता अशोकन की उस अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया था जिसमें उन्होंने इन कैमरा सुनवाई की मांग रखी थी. अपनी याचिका में हादिया के पिता ने मांग की थी कि 27 नवंबर को जब हादिया कोर्ट में पेश होगी तो इस पूरे मामले की सुनवाई इन कैमरा की जाए.

केरल लव जिहाद मामले में अभियोजन पक्ष का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक हिंदू लड़कियों को बरगलाकर मुसलमान बनाने के लिए लव जिहाद का सहारा ले रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनआइए इस मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए कोच्चि से नई दिल्ली के लिए रवाना होते समय हादिया ने कहा कि मैने इस्लाम अपनी मर्जी से अपनाया है और वो अपने पति शफ़ीन जहां के साथ ही रहना चाहती हैं. हादिया ने कहा कि मैं एक मुस्लिम महिला हूं. हदिया बन चुकी अखिला अशोकन ने कहा कि किसी ने भी उसे इस्लाम में धर्मांतरण के लिए मजबूर नहीं किया था वो अपने पति शफीन जहां के पास जाना चाहती है.

बता दें कि केरल की एक अदालत ने धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनी हादिया की मुस्लिम युवक से शादी को रद्द कर दिया था. कई लोग इसे कथित लव जिहाद पर कार्रवाई के तौर पर देख रहे थे. 22 नवंबर की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अखिला के पिता को कहा कि 27 नवंबर को वो अपनी बेटी को अदालत में पेश करेंगे. वही इससे पहले अखिला का कथित पति शफीन कट्टर मानसिकता का और उसके आतंकवादी संगठन से रिश्ते हैं. हदिया के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था.

केरल लव जिहाद मामला: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को खुली अदालत में ही होगी सुनवाई

Tags