Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Video: रणवीर सिंह का दिखा रैपर अवतार, ‘गली ब्वॉय’ के लिए जमकर कर रहे हैं मेहमत

Gully Boy Video: रणवीर सिंह का दिखा रैपर अवतार, ‘गली ब्वॉय’ के लिए जमकर कर रहे हैं मेहमत

'गली ब्वॉय' का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं. गौरतलब है कि 'दिल धड़कने दो' के बाद रणवीर सिंह की जोया के साथ यह दूसरी फिल्‍म होगी. जोया बड़े सितारों वाली फिल्मों के बजाय उम्दा कहानियों वाली फिल्म के बेहतर प्रदर्शन करने के नए चलन को 'एक बड़ा सकारात्मक बदलाव' मानती हैं. अब रणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो रैपर अवतार में नजर आ रहे हैं.

Gully Boy Video
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2017 13:31:05 IST

मुंबई : हाल ही में ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर जो हंगामा देखने को मिला वो वाकई निराशाजनक रहा. इस हंगामे के चलते फिल्म की रिलीज डेट तक को टालना पड़ गया. खैर अब फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह इससे हो हंगामे से बाहर निकल आए हैं और इन दिनों वो अपनी अगली फिल्म गली ब्वॉय की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं.  फिल्म में वो एक रैपर की भूमिका में नजर आएंगे जिससे तैयारी में वो पूरी तरह से जुट गए हैं यशराज फिल्म्स के ट्वविटर अकाउंट से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उनका रैपर अवतार देखने को मिल रहा है.

हाल ही में रणवीर ने ‘गली ब्वॉय’ की स्क्रिप्‍ट के ड्राफ्ट के साथ फोटो शेयर की है. इस फिल्‍म में पहली बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी. फिल्‍म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं. गौरतलब है कि ‘दिल धड़कने दो’ के बाद रणवीर की यह दूसरी फिल्‍म होगी जिसमें वह जोया के साथ काम करेंगे. जोया बड़े सितारों वाली फिल्मों के बजाय उम्दा कहानियों वाली फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन करने के नए चलन को ‘एक बड़ा सकारात्मक बदलाव’ मानती हैं.

जोया की इस फिल्‍म के लिए उनके भाई फरहान अख्‍तर डायलॉग लिख रहे हैं. अपनी इस नई फिल्‍म के लिए रणवीर काफी तैयारी कर रहे हैं और अपने बाल कटवाकर वह अपने इस नए किरदार के लिए भी तैयार हो गए हैं. जोया अख्‍तर की यह फिल्‍म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो मुंबई की झुग्‍गी बस्‍ती में रहता है और फिर रैपर बनता है

पद्मावती की फिक्र से बेफिक्र शाहिद कपूर बेटी मीशा के साथ बिता रहे हैं समय, शेयर की PHOTO

पद्मावती को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग बयानबाजी बंद कर

 

 

Tags