Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Global Entrepreneurship Summit 2017: अपने रॉयल लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं इवांका ट्रंप

Global Entrepreneurship Summit 2017: अपने रॉयल लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं इवांका ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व सलाहकार इवांका ट्रंप ग्लोबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट के लिए भारत पहुंच चुकी हैं. इवांका अपने रॉयल लाइफस्टाइल के लिए मीडिया में छाई रहती हैं. इवांका फैशन डिजाइनर भी हैं जो ज्यादातर अपने कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं.

Ivanka Trump
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2017 14:30:56 IST

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व सलाहकार इवांका ट्रंप का शाही लाइफस्टाइल किसी से छिपा नहीं है. ग्लोबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) में हिस्सा लेने भारत पहुंची 36 वर्षीय इवांका ट्रंप अमेरिकन बिजनेस वूमेन हैं. उनकी गिनती पॉवरफुल बिजनेसवूमेन में की जाती है. इवांका फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं. इवांका अपने महंगे कपड़ों के लिए खबरों में रहती हैं बता दें कि इवांका अपने ज्यादातर कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं साथ ही वह अपने नाम से कपड़े भी लॉन्च कर चुकी हैं. जो ऑनलाइन आसानी से मिल जाती हैं
टाइम की रिपोर्ट के अनुसार इवांका अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार हैं जिसके लिए वह कोई सैलरी नहीं लेतीं वहीं उनके पति जारेड कुशनेर भी वरिष्ठ सलाहकार हैं और वे भी कोई सैलरी नहीं लेते. इवांका की कमाई रियल एस्टेट और खुद के फैशन ब्रांड से होती है. उनकी कुल कमाई लगभग 300 मिलियन (करीब 19 हजार करोड़ रुपये) है. इवांका महंगे व डिजाइनर कपड़े पहनने के लिए जानी जाती हैं साथ ही उनका रॉयल लाइफस्टाइल किसी से छिपा नहीं है.

कई मैग्जीन की कवर गर्ल बन चुकी हैं इवांका
इवांका की पर्सनेलिटी काफी अट्रैक्टिव है जिस वजह से उन्हें काफी मैग्जीन्स के कवर पेज पर जगह मिल चुकी है. 16 साल की उम्र में वह पहली बार सिक्सटीन मैग्जीन की कवर गर्ल बनीं थी. जिसके बाद भी वे कई बार मैग्जींस की कवर गर्ल बनी.

सोशल मीडियी पर काफी एक्टिव हैं इवांका
36 वर्षीय इवांका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर फोटोज अपलोड करती रहती हैं. इवांका को सेल्फी लेने का काफी शौक है. बता दें कि उनके ट्विटर पर 4.93 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें – ग्लोबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट 2017ः इवांका ट्रंप को गोलाभामा साड़ी भेंट करेंगी अभिनेत्री अककिननी सामन्था

यह भी पढ़ें – ग्लोबल इन्टप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने पहुंची इवांका ट्रंप, जानें क्यों खास है GES

https://youtu.be/UlBN4eR9ozM

 

Tags